Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विवाहिता की मौत: सारण के दरियापुर में दहेज के लिए हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:20 PM (IST)

    मृतका शबाना प्रवीण (उम्र 18 वर्ष) की बहन गुलशन खातून पति रहमद (बाजितपुर हुसैना वैशाली) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शबाना की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार दिलशाद पिता मो. रूसतम (ग्राम हुकराहा थाना दरियापुर) से हुई थी। शादी में पांच लाख रुपए दहेज तय था जिसमें से दो लाख रुपए और जेवरात दिए गए थे।

    Hero Image
    दरियापुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, मायके वालों ने ससुराल पर लगाया आरोप

    संवाद सूत्र, दरियापुर (सारण)। प्रखंड के हुकराहा गांव में दहेज की बकाया राशि को लेकर एक विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की बहन ने इस घटना को लेकर दरियापुर थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका शबाना प्रवीण (उम्र 18 वर्ष) की बहन गुलशन खातून, पति रहमद (बाजितपुर हुसैना, वैशाली) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शबाना की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार दिलशाद, पिता मो. रूसतम (ग्राम हुकराहा, थाना दरियापुर) से हुई थी। शादी में पांच लाख रुपए दहेज तय था, जिसमें से दो लाख रुपए और जेवरात दिए गए थे। शेष तीन लाख रुपए को लेकर ससुराल वाले लगातार दबाव बना रहे थे।

    गुलशन के अनुसार, पति मो. दिलशाद, ससुर मो. रूसतम, सास मीना बेगम, भसूर मो. शाहबाज और ननद सैना प्रवीण अक्सर शबाना को प्रताड़ित करते और पैसों की मांग करते थे। 20 अगस्त को भी तीन लाख रुपए की मांग को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद मायके वालों को सूचना दी गई कि शबाना ने फांसी लगा ली है। मृतका के स्वजनों ने जब हुकराहा गांव पहुंचकर देखा तो घर पर कोई सदस्य मौजूद नहीं था। अंदर शबाना की शव पड़ी थी।

    बहन गुलशन ने स्पष्ट आरोप लगाया कि दहेज के बकाया तीन लाख रुपए को लेकर ही ससुराल वालों ने मिलकर शबाना की हत्या की और बाद में फांसी का रूप देने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।