मकेर और पानापुर में नक्सलियों ने वोट बहिष्कार का किया एलान
सारण। पानापुर व मकेर प्रखंड के कई इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका व पर्चा बांट लोगों से बिहार व

सारण। पानापुर व मकेर प्रखंड के कई इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका व पर्चा बांट लोगों से बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है। नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से कहा है कि आम लोग व्यवस्था की खामियों को देखते हुए वोट का बहिष्कार करें। नक्सलियों ने पानापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के चौक-चौराहों पर बैनर व पर्चा चिपका दिया है। 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान का बहिष्कार करने की अपील की है। वोट बहिष्कार से संबंधित पोस्टर और पर्चा क्वार्टर बाजार, सतजोड़ा, सलेमपुर बाजार सहित दर्जनों गांवों में साटा गया है। नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने से आम जन में दहशत है। इस संबंध में थाराध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि वे लोग लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रहे हैं। ऐसे किसी भी बैनर पोस्टर की जानकारी या सूचना नहीं मिली है। उधर मकेर में भी कई स्थानों पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर वोट बहिष्कार की अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।