Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका को प्रपोज किया तो विलेन बना भाई, चाकुओं से गोदकर मार डाला

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 10:37 PM (IST)

    प्रेमिका को प्रपोज किया तो उसका भाई विलेन बन गया। उसने प्रमी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना की एफआइआर में प्रेमिका व उसके हत्यारे भाई सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है।

    सारण [जेएनएन]। नए साल के अवसर पर प्रेमिका को बधाई भरा प्रेम पत्र देना युवक को महंगा पड़ा। इसकी जानकारी किसी तरह लड़की के भाई को मिल गई तो उसने युवक को पकड़कर ताबड़तोड़ चाकू से गोद डाला। बीती रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि नववर्ष पर श्याम बाबू कुमार (20) ने गांव की एक लड़़की को प्रेमपत्र दिया। इसमें नववर्ष की बधाई के साथ लड़की को प्रपोज भी किया गया था। इसकी जानकारी लड़की के बड़े भाई दीपक कुमार को हुई तो उसने आपा खो दिया।

    दीपक दोस्तों के साथ श्याम को खोजने लगा। उसे वह गांव में ही मिल गया। दीपक ने उसपर चाकू से वार कर दिया। हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घायल श्याम बाबू को अस्पताल ले गए। गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

    पूर्व मंत्री की बेटी से रेप कर बनाया वीडियो, अब दे रहे हत्या की धमकी

    ग्रामीणों ने बताया कि श्याम बाबू व लड़की के बीच तीन वर्ष से प्रेम-प्रसंग का चल रहा था। इसे लेकर लड़की के घर वाले नाराज थे। इसको लेकर पंचायती भी हुई थी, लेकिन कुछ हल नहीं निकला।

    घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। श्याम के भाई रामबाबू कुमार ने लड़की सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

    बिहार में भाजपा विधायक को जान से मारने की दी धमकी, मांगी रंगदारी