Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साबरमती एक्सप्रेस में घुसी GRP, सीट नंबर 44 के यात्री पर हुआ शक; जब उसका बैग खोला... तो फटी रह गई आंखें!

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 03:30 PM (IST)

    छपरा में साबरमती एक्सप्रेस से एक युवक को पकड़ा गया। पुलिस को उसके व्यवहार पर शक हुआ और पूछताछ में वह बार-बार बयान बदल रहा था। आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है। पुलिस ने जांच में उसके पास से दो स्लेटी रंग के ट्रॉली बैग बरामद किए हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, छपरा। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मरहिया गांव निवासी रामबिहारी चौधरी के पुत्र ओमप्रकाश चौधरी को झांसी से दरभंगा जा रही साबरमती एक्सप्रेस में पुलिस ने पकड़ा है।

    युवक उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से साबरमती दरभंगा एक्सप्रेस के ए 2 कोच में सीट संख्या 44 पर यात्रा कर रहा था। जीआरपी पुलिस को उसके व्यवहार पर शक हुआ, जिसके बाद मंगलवार की देर रात बलिया स्टेशन पर ट्रेन रुकवाकर उसे उतारा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार बदलता रहा बयान

    पुलिस जांच में उसके पास से दो स्लेटी रंग के ट्रॉली बैग बरामद किए गए। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कुल 1 करोड़ 80 लाख रुपये नगद मिले। पूछताछ में युवक ने पहले बताया कि यह पैसा उसने जमीन बेचकर जुटाया है, लेकिन पूछताछ के दौरान वह बार-बार अपना बयान बदलता रहा।

    उसके बार-बार बयान बदलने से पुलिस का शक और गहरा गया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आयकर विभाग को सूचना दी। आयकर विभाग की टीम अब मामले की जांच में जुट गई है।

    इतनी बड़ी रकम नगद पकड़े जाने से मरहिया गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

    जांच में जुटी आयकर विभाग

    गौरतलब है कि कुछ महीनों बाद बिहार विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में इस नगदी के दुरुपयोग की भी आशंका जताई जा रही है। चुनावी एंगल से भी जांच एजेंसियां इस पूरी रकम की जांच कर रही हैं कि कहीं इसका इस्तेमाल आगामी चुनाव में तो नहीं होना था।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक से लगातार पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम वह कहां से लाया, किसे पहुंचानी थी और इसके पीछे कौन लोग हैं। आयकर विभाग अब इसके स्रोत की भी जांच करेगा। फिलहाल ओमप्रकाश चौधरी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।

    आयकर विभाग के अधिकारी भी छानबीन में जुटे हैं। इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के संबंधित विभाग के अधिकारी भी सारण जिले में संपर्क स्थापित कर जांच कर सकते हैं।