Bihar News: फोन पर शुरू हुआ प्यार, लव मैरिज के 7 महीने बाद प्रेमिका को छोड़ प्रेमी फरार
सारण के तरैया में एक युवती ने अपने प्रेमी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ने प्रेम विवाह किया था लेकिन शादी के सात महीने बाद पति उसे छोड़कर भाग गया। युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और अपने पति को ढूंढने की अपील की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, तरैया (सारण)। प्यार का रिश्ता फोन पर शुरू हुआ, बातों से मुलाकात और मुलाकात से बंधन तक का सफर पूरा हुआ। दोनों ने समाज की परवाह किए बिना शादी भी कर ली। लेकिन सात माह बाद कहानी ने करवट ली और प्रेमी पति अपनी पत्नी को छोड़कर फरार हो गया।
ठगा महसूस कर रही युवती ने आखिरकार तरैया थाने का दरवाजा खटखटाया और भागलपुर से अपनी प्रेमी पति की तलाश करते पुलिस के सामने न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता भागलपुर जिले के इसीपुर बड़ा हाट थाना के सरकंडा गांव की रहने वाली है। उसने तरैया पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के महुली गांव के रामाधार सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह उसके पड़ोसी गांव अपने भाई के ससुराल आते जाते थे।
इसी दौरान मुलाकात हुई और मोबाइल पर बात होने लगी। फिर बातचीत प्यार में तब्दील हो गया। इसी वर्ष 16 फरवरी दोनों घर से भागकर शादी कर लिए और भागलपुर में ही किराए के मकान में पति पत्नी के रूप में रहने लगे।
इसी बीच अचानक नौ सितंबर को बिना कुछ बताए प्रेमी पति फरार हो गया। जिसकी खोजबीन करते हुए वह तरैया थाना पहुंची। वही इस घटना ने इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं को जन्म दिया है।
लोग कह रहे हैं कि मोबाइल पर शुरू हुआ प्यार अक्सर ताजगी तो देता है लेकिन जिम्मेदारी की कसौटी पर कई रिश्ते टिक नहीं पाते।
थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि भागलपुर से एक युवती अपने प्रेमी पति की तलाश में थाने पहुंची हैं। उसकी छानबीन कराई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।