विश्वकर्मा पूजा व अखंड अष्टयाम को ले निकली कलश यात्रा
विश्वकर्मा पूजा एवं अष्टयाम को लेकर रविवार को चंदीला गांव से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा चंदीला गांव से मकेर बाईपास के रास्ते चांदनी चौक होते हुए रेवा नारायणी नदी के तट पर पहुंची। वहां जलभरी की गई।
फोटो 15सीपीआर 7
संसू, मकेर : विश्वकर्मा पूजा एवं अष्टयाम को लेकर रविवार को चंदीला गांव से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा चंदीला गांव से मकेर बाईपास के रास्ते चांदनी चौक होते हुए रेवा नारायणी नदी के तट पर पहुंची। वहां जलभरी की गई। तत्पश्चात महिलाएं अपने सिर पर कलश रख दादनपुर, डीही के रास्ते चंदीला गांव पहुंचीं। विधि-विधान के साथ चंद्रमा शर्मा के दरवाजे के पास स्थापित की जाने वाली भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थल पर कलश स्थापित किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।