जयप्रकाश नारायण ने की थी लोकतंत्र की रक्षा : प्रतिकुलपति
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि बुधवार को विभिन्न शैक्षणिक व समाजिक संस्थाओं में श्रद्धांजलि दी गई।
छपरा। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि बुधवार को विभिन्न शैक्षणिक व समाजिक संस्थाओं में समारोह पूर्वक मनाई गई। जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने भारतरत्न जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर सिनेट हॉल में पुष्पांजलि सभा आयोजित किया। पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रतिकुलपति प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने आपातकाल के विरुद्ध संपूर्ण क्रांति का उद्घोष में लोकतंत्र की रक्षा करके उन्होंने देश को बचाया था। सारण की धरती रत्नगर्भा है, जिसमें से लोकनायक, राजेन्द्र प्रसाद, चंद्रशेखर, राहुल सांकृत्यायन एवं भिखारी ठाकुर जैसे महारत्न पैदा हुए हैं। प्रतिकुलपति ने कहा कि आज लोकनायक की पुण्यतिथि है और उनके नाम पर यह विश्वविद्यालय है। इसलिए हमें आज संकल्प लेने की जरूरत है कि विश्वविद्यालय का विकास समयबद्ध होकर करें। हमें लोकनायक के आदर्श व सपनों को अपनाकर विश्वविद्यालय के विकास के लिए सदैव तत्पर रहें।
कुलसचिव ग्रुप कैप्टन (से.नि.)श्री कृष्ण ने कहा कि हम उस भूमि पर कार्यरत हैं जहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण जैसे लोग पैदा हुए हैं। लोकनायक कभी भी किसी पद या संपत्ति की लालसा नहीं रखे। साथ ही कुलसचिव ने लोकनायक पर रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखी हुई कविता की पंक्ति दोहराई। इसके पूर्व
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्थापित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा पर प्रतिकुलपति द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम संचलान संचालन करते हुए पीआरओ सह पीआइओ प्रो. हरिश्चंद्र एवं राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
मौके पर मनोविज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ. पूनम सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह पीआरओ डॉ. दिनेश पाल, वित्त सलाहकार राकेश कुमार मेहता, सांस्कृतिक सचिव डॉ. आशा रानी, आई टी सेल प्रभारी असि. प्रो धनजंय कुमार आ•ाद आदि मौजूद थे। जेपीएम कॉलेज में प्राचार्य ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण
जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में लोक नारायण जयप्रकाश नारायण के पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में लगे जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर प्रधानाचार्य डॉ. मधु प्रभा सिंह तथा उनके सहकर्मियों ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
विद्यार्थी परिषद ने जेपी के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय कैम्पस में जयप्रकाश नाराय के आदमकद प्रतिमा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। परिषद कार्यकर्ताओं ने जो युगपुरुष, संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक के शब्द को असल में चरितार्थ करने वाले अत्यंत समर्पित जननायक मानवतावादी चितक, अत्यंत शालीन और मर्यादित सार्वजनिक जीवन जीने वाले युगपुरुष बताते हुए उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
मौके पर छात्र नेता रविशंकर चौबे, अमर पांडेय, राकेश रोशन, पूर्व सिनेट सदस्य अखिलेश मांझी, जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे। एनएसएस कैडेटों ने कोविड -19 के जागरुकता का लिया संकल्प
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेटों ने कोविड -19 के जागरुकता को लेकर गुरुवार को शपथ ली। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र ने कोविड-19 आपदा से सम्बंधित प्रतिज्ञा दिलाई। इसके अलावा छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के एनएसएस के कैडैटों ने शपथ ली।
स्कूलों में मनी जेपी व प्रेमचंद्र की पुण्यतिथि
ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में प्रोग्रेसिव प्राइवेट स्कूल ऑग्नाइजेशन एंड किड्स वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में जयप्रकाश नारायण तथा मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि जेपी सेनानी सियाराम सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस दौरान जयप्रकाश नारायण तथा मुंशी प्रेमचंद के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सियाराम जी ने संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जेपी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जेपी आंदोलन में मुख्य मुद्दा शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करने का था। इस मौके पर दीनदयाल यादव, सरफराज रशीद, असगर अली, मोहम्मद शमीम, अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, राकेश कुमार, संजय कुमार, जमाल हैदर, दीनदयाल यादव, सरफराज रशीद, असगर अली, मोहम्मद शमीम, सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।