Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण में कन्टेनर की ठोकर से पुल की रेलिंग टूटा, नदी में गिरा पिकअप, एक की मौत

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 03:29 PM (IST)

    सब्जी व्यवसायी व पिकअप मालिक पप्पू साह पिता रघुनाथ साह ग्राम मोतीपुर जिला मुजफ्फरपुर की मौत हो गई। वही चलाक वैशाली जिला के वैशाली गाँव निवासी गौतम कुमार पिता सुकन राय घायल हो गए। जिन्हें पीछे से आ रहे अन्य ट्रक चालक ने रस्सा नीचे फेंक कर बचाया और प्राथमिक स्वस्थ केंद्र मकेर पहुंचाया।

    Hero Image
    कन्टेनर की ठोकर से पुल की रेलिंग तोड़ा नदी में गिरा पिकअप -एक की मौत

    जागरण संवाददाता, मकेर (सारण)। छपरा मुजफ्फरपुर NH 722 के रेवाघाट पुल के पर कन्टेनर एवं पिकअप में हुई आमने-सामने की टक्कर में सब्जी के लिए पटना जा रहा पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ते गंडक नदी में गिर गया। वही इस घटना में कन्टेनर का आगे का हिस्सा पुल से लटक गया। इस घटना में सब्जी व्यवसायी व पिकअप मालिक पप्पू साह, पिता रघुनाथ साह ग्राम मोतीपुर जिला मुजफ्फरपुर की मौत हो गई। वही चलाक वैशाली जिला के वैशाली गाँव निवासी गौतम कुमार, पिता सुकन राय घायल हो गए। जिन्हें पीछे से आ रहे अन्य ट्रक चालक ने रस्सा नीचे फेंक कर बचाया और प्राथमिक स्वस्थ केंद्र मकेर पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसका प्राथमिक उपचर के बाद सदर रेफर दिया। सूचना पाते ही सरैया थाना की पुलिस पहुंची एवं पुल की रेलिंग पर लटके कन्टेनर को निकाल थाना लेकर चली गई। घटना मंगलवार अहले सुबह करीब तीन बजे की है। पिकअप मोतीपुर से पटना सब्जी के लिए जा रहा था। वही कन्टेनर हरियाणा से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहा था।

    तीन घंटा जाम रहा NH 722 पर सुबह-सुबह हुई इस घटना के बाद रेवाघाट पुल के दोनों तरफ करीब तीन किलोमीटर में जाम लग गया। जिससे दूरदराज जाने वाले राहगिरों को पड़ेसानी का सामना करना पड़ा।

    क्रेन,एसडीआरएफ एवं गोताखोर की सहायता से निकाला गया पिकअप

    नदी में गिरे पिकअप को निकालने के लिए बड़ा क्रेन मंगाई गई। वहीं छपरा से एसडीआरएफ एवं गोताखोर की टीम पहुंची जो पानी के अंदर जाकर पिकअप में क्रेन की चैन को बांधा और पिकआप को बाहर निकाला गया, तब करीब तीन घंटे बाद सड़क खुला और गड़ियों का अवगमन शुरू हुआ।

    एसडीआरएफ कर रही है शव की तलाश

    पिकअप के साथ नदी में गिरे पिकअप मालिक व सब्जी व्यवसायी पप्पू साह की शव की तलाश एसडीआरएफ की टीम समाचार लिखे जाने तक कर रही थी