Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran Accident News: सारण में ट्रक के पहिया ने कुचल दिया महिला का सिर, मौके पर ही मौत, ट्रक लेकर भागा चालक

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:46 PM (IST)

    Saran Truck Accident मारर बथानी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचला मौत मृतका मकेर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी शिव कुमार राय की पत्नी 30 वर्षीय अनिता देवी बतायी गयी है। घटना की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोग पहुंचे और ट्रक पर पत्थर रोड़े फेंकने लगे। फिर भी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

    Hero Image
    मारर बथानी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचला, मौत

    संवाद सूत्र परसा (सारण)। Bihar Accident News: परसा बनकेरवा मुख्य मार्ग पर मारर बथानी बस्ती के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही एक बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। इस घटना में सिर कुचल जाने से बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसके पति घायल हुए। मृतका मकेर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी शिव कुमार राय की पत्नी 30 वर्षीय अनिता देवी बतायी गयी है। घटना की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोग पहुंचे और ट्रक पर पत्थर रोड़े फेंकने लगे। फिर भी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में शिव कुमार राय ने बताया कि मेरी पत्नी एक महीने पहले अपनी मायके दिघरा गांव स्थित चंदेश्वर राय के घर गई थी। वहीं मैं गुजरात में कमा रहा था। मैंं गुजरात से घर लौटने के बाद शुक्रवार की सुबह बाइक से ससुराल पहुंचा और पत्नी को लेकर लौट रहा था। पत्नी के साथ बाइक से शुक्रवार की सुबह परसा के दिघरा गांव से अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे पत्नी अनिता की मौत हो गयी।

    सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस घटना स्थल पहुंच और छानबीन में जुटी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।