Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला एक की मौत और दूसरा गंभीर, आक्रोशित लोगों ने किया जाम

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 12:49 PM (IST)

    मृतक मुजफ्फरपुर जिला के अउआरा गाँव के अरमान कुरैसी पिता शामसाद कुरैशी है वही गंभीर रूप से घायल युवक मकेर थाना के गरही बाबूटोला गाँव निवासी साजिदा कुरैशी पिता सहेब कुरैसी है घटना करीब सोमवार को नौ बजे रात्रि की है। बाइक दो चक्का के बिच फ़स गया एवं अरमान कुरैशी की मौत मौके पर ही हो गई।

    Hero Image
    ट्रक ने बाइक सवार को कुचला एक की मौत दूसरा गंभीर

    संवाददाता, मकेर (सारण)। थाना क्षेत्र के मकेर NH 722 के बायपास पर मालीटोला गाँव के सामने बाइक सवार युवक को मुजफ्फरपुर की तरफ से छपरा की तरफ जा रहा ट्रक अपने चपेट मे ले लिया जिसमे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक मुजफ्फरपुर जिला के अउआरा गाँव के अरमान कुरैसी, पिता शामसाद कुरैशी है वही गंभीर रूप से घायल युवक मकेर थाना के गरही बाबूटोला गाँव निवासी साजिदा कुरैशी, पिता सहेब कुरैसी है, घटना करीब सोमवार को नौ बजे रात्रि की है। जिसके सम्बन्ध में बताया जाता है की अरमान और साजिद बाइक से बाएपास के रास्ते मकेर की तरफ आ रहे थे की पीछे से आ रहे खाली ट्रक बाइक में ठोकर मार दिया।

    जिससे बाइक दो चक्का के बिच फ़स गया एवं अरमान कुरैशी की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि उसके साथ बैठा साजिद कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार जवानो के साथ पहुँचे, एवं घायल की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकेर पहुं‍चाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया।

    फिर वहा पर भी युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। जहा उसका उपचार चल रहा है।  घटना के बाद स्वजन एवं ग्रामीणों की भीड़ जुट गइ एवं सड़क को जाम कर दिया। जिससे NH के दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गइ, और शव को सड़क पर रख विरोध करने लगे घटना की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने विरोध कर रहे परिजनों एवं ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन सभी उग्र थे किसी की बात सुनने को तैयार नही थे।

    इस दौरान कुछ शरारती लोगों ने पथराव करने लगे भीड़ को उग्र होता देख भेल्दी, अमनौर एवं मरहौरा थाना की पुलिस के साथ जिला पुलिस एवं बीएमपी के जवानो के साथ एसडीपीओ नरेश पासवान पहुँच एवं रात्रि 12 बजे जवानों ने बल प्रयोग कर जाम लाठिया चटकाइ तब उपद्रवी भागे जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा एवं जेसीबी की सहायता से ट्रक में फंसे बाइक को निकाला गया। जिसके बाद गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ