Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरा में होगा भव्य रावण वध, 55 फीट का रावण और इको-फ्रेंडली आतिशबाजी आकर्षण

    विजयादशमी समारोह समिति की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुई आगामी दो अक्टूबर को राजेन्द्र स्टेडियम में होने वाले रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है और इस बार समारोह को विशेष रूप देने की योजना है।

    By rajeev kumar Edited By: Radha Krishna Updated: Tue, 19 Aug 2025 12:21 PM (IST)
    Hero Image
    छपरा में होगा भव्य रावण वध, 55 फीट का रावण और इको-फ्रेंडली आतिशबाजी आकर्षण

    जागरण संवाददाता, छपरा(सारण)। विजयादशमी समारोह समिति की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें आगामी दो अक्टूबर को राजेन्द्र स्टेडियम में होने वाले रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है और इस बार समारोह को विशेष रूप देने की योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने जानकारी दी कि इस वर्ष 55 फीट ऊंचे रावण के साथ 50 फीट का मेघनाथ भी बनाया जा रहा है, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहीं सचिव राजू नयन शर्मा,  ददन राज ने बताया कि छपरा वासियों को इस बार शंखनाद, रंग-बिरंगी और पर्यावरण अनुकूल आतिशबाजी का भी रोमांच मिलेगा।

    बैठक के दौरान समिति ने अपने दिवंगत मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय और संरक्षक सदस्य अमरेन्द्र कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत राजेश फैशन ने किया। संचालन संगठन सचिव शंकर देव सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता ने दिया।

    बैठक में कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, डा. राजनाथ सिंह, सहायक सचिव चन्द्रकांत द्विवेदी, राजीव रंजन, मनीष कुमार, अमितेश्वर सहाय, डा. जीशान अहमद, कबीर अहमद, योगेन्द्र भगत, मनीष जायसवाल समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।