फोटो- बाबा गणिनाथ गोविन्द जी पूजनोत्सव में उमड़े लोग
सारण। अखिल भारतीय वैश्य विकास समिति बांध बनकेरवां गांव में बाबा गणिनाथ गोविनदजी पूजनोत्सव
सारण। अखिल भारतीय वैश्य विकास समिति बांध बनकेरवां गांव में बाबा गणिनाथ गोविनदजी पूजनोत्सव सह जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। पूजनोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिये जिले के कोने कोने से हजारों लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी और आस पास के गांव में भक्तिमय सा माहौल बन गया। पूर्व विधायक छोटे लाल रॉय, पूर्व जिप अध्यक्ष छोटी कुमारी, युवा नेता धर्मेन्द्र साह, शोभनाथ रॉय आदि ने मंदिर परिसर पहुंच पूजा-अर्चना की और समाज में सुख शांति व सुख समृद्धि की कामना की । पूजा समिति के अध्यक्ष तुलसी साह व डा. लव कुमार साह ने बताया कि श्रद्धालु भक्त गणों के लिए प्रसाद हेतु भंडारा का आयोजन किया गया है । पूजनोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।