Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण के मांझी में डेढ़ दर्जन सड़कों का शिलान्यास, करीब 27 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 03:58 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत करीब 27 करोड़ की लागत से बनने वाली डेढ़ दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया गया। विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जदयू नेता जितेंद्र सिंह एवं भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर सड़कों के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया।

    Hero Image
    मांझी में करीब 27 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क। सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, दाउदपुर(सारण)। मांझी प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत करीब 27 करोड़ की लागत से बनने वाली डेढ़ दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया गया। पंडित शशिकांत तिवारी की देखरेख में शनिवार को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जदयू नेता जितेंद्र सिंह एवं भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर सड़कों के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि जेके इंजिकाम प्रा. लिमिटेड द्वारा करीब 27 करोड़ 50 लाख की लागत से सड़कें बनायी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन सड़कों का चयन इस योजनाअंतर्गत उन्नयन के लिए किया गया है उनमें मांझी से नंदपुर बनवार, पीएमजीएसवाई से हरिजन टोला तक, एनएच 19 से कौरुधौरु बढ़ई टोला तक, दुमदुमा से मदनसाठ तक, राम जानकी मंदिर कलान मोड़ से ऋद्धि सिद्धि स्कूल नचाप तक, करैलिया मदर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से पिंडारी तक, कटोखर से नरवन भाया टेघड़ा तक, एनएच 531 रेलवे ढाला से लक्ष्मीपुर तक की सड़क है।

    इसी तरह महम्मदपुर रसूलपुर पीएमजीएसवाई पथ से भजौना तक, टी इलेवन रेवल से टेघड़ा तक, शीतलपुर से साधपुर तक, गोला शिव मंदिर से मुबारकपुर हाई स्कूल तक, बरेजा शीतलपुर से ताजपुर तक, एनएच 531 दाउदपुर पुलिस स्टेशन से सिसवां खुर्द तक, मांझी फुलवरिया पीएमजीएसवाई रोड से हरिजन टोला तक, महम्मदपुर रसुलपुर पीएमजीएसवाई रोड से राजपूत टोला तक, एलो 53 से मुबारकपुर राजपूत टोला तक, टू 6 से गुर्दाहा तक की सड़क शामिल हैं।

    शिलान्यास के उपरांत कार्य शुरू कर दिया गया है। हरिमोहन सिंह गुड्डू ने बताया कि एक माह में सड़क पर बने गड्ढों को भरकर चलने लायक बना दिया जाएगा, जबकि अन्य निर्माण कार्य तय समय- सीमा अवधि के अंतर्गत पूरा किया जाएगा। मौके पर महेश सिंह, मुकेश सिंह, प्रकाश सिंह झुन्नू ,राजेश सिंह, अनिल सिंह, अखिलेश सिंह, अजित सिंह, गुड्डू सिंह, गोपाल पाण्डेय, जय प्रकाश पाण्डेय, टिंकू पाण्डेय, सुजीत सिंह, संजय राय, मनोज राय, शंभूनाथ सिंह आदि मौजूद थे।