Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saran News: बोरा दुकान में लगी भयंकर आग, मची अफरातफरी; 20 लाख की संपत्ति खाक

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 03:12 PM (IST)

    छपरा शहर के शिव महल के पास एक प्लास्टिक बोरा दुकान में शनिवार देर रात आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में लगभग 20 लाख रुपये के प्लास्टिक और जूट के बोरे जलकर खाक हो गए। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    Hero Image
    शहर में प्लास्टिक के बोरा दुकान में लगी आग, 20 लाख की संपत्ति खाक

    जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा शहर के शिव महल के पास शनिवार की देर महामाया इंटरप्राइजेज प्लास्टिक के बोरा दुकान में भीषण आग लग गई।

    आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्लास्टिक बोरा दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुंची।

    फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।इस आगलगी की घटना में करीब 20 लाख रुपये का प्लास्टिक एवं जूट का बोरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

    इस हादसे में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के शिवमहल अड्डा नंबर तीन के पास स्थित वासगीत नाथ साह उर्फ मंटू के महामाया एंटरप्राइजेज प्लास्टिक के बोरा दुकान में शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात 12:00 दुकान के दूसरे मंजिल मंजिल पर रह रहे दुकान के मालिक वासगीत नाथ साह उर्फ मंटू की आंख खुलने पर प्लास्टिक जलने की महक आई। उन्होंने अपने घर के बालकोनी से देखा कि दुकान से धुआं एवं आग की लपटे निकल रही है।

    दुकान में प्लास्टिक के बोरा एवं प्लास्टिक की सामग्री होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। उन्होंने शोर मचाया उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जाग गये। दुकान के मालिक के परिवार के सभी सदस्य घर से निकाल के सड़क पर आ गये।

    दुकान के पास आसपास की लोगों की जुड़ गई। वहां लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी लोगों वहां पहुंच नहीं पा रहे थे।

    एक घंटे में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

    उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आगजनी की सूचना के 30 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    बताया जा रहा है इस दौरान दुकान में रखे प्लास्टिक एवं जूट के बोरा सहित प्लास्टिक की पूरी तरह से जल के खाक हो गया। दुकानदार ने बताया कि लग रहा है कि शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है।

    बताया जाता है कि डबल डेकर पुल के निर्माण के कारण गांधी चौक से लेकर नगर पालिका चौक का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है।

    इस रास्ते से चार पहिया वाहन नहीं गुजर रहे हैं। जिसके कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटना स्तर पर पहुंचने में समय लगा, जिसके कारण नुकसान ज्यादा हो गया।