सारण में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण के निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर हुए 110 मामलों की समीक्षा की गई। डीएम राजेश मीणा ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सारण। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण के निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिले में
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर हुए 110 मामलों की समीक्षा की गई। डीएम राजेश मीणा ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस वित्तीय वर्ष में राज्य मुख्यालय से विभाग को एक करोड़ 27 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। इसमें से 70 लाख रुपया पीड़ित लोगों को दिया जा चुका है। सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर होने वाले अत्याचार पर काफी गंभीर है। जिले के सभी थाना प्रभारियों को अत्याचार से संबंधित दर्ज होने वाले प्राथमिकी की जानकारी तत्काल जिला कल्याण पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया। सरकारी अधिवक्ता को मुकदमें की पैरवी मुस्तैदी से करने का निर्देश दिया गया ताकि दोषी व्यक्तियों को अधिकतम दंड न्यायालय से दिलवाया जा सके। अपर समाहर्ता डा. गगन ने सभी थाना प्रभारी को सरकार का दिशा- निर्देश हर हाल में पालन करने पर बल दिया। छपरा विधायक सीएन गुप्ता ने कहा कि हाल के दिनों में एससी एसटी समुदाय के लोगों के प्रति विद्वेष की भावना बढ़ी है। इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है। सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने भी पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने एवं समुचित मुआवजा के लिए पहल करने पर बल दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि एससी- एसटी अत्याचार अधिनियम का नियमित मॉनिटरिग करने की जरूरत है। नियमित मॉनिटरिग करने से अधिक से अधिक लोगों को इस एक्ट का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक्ट का दुरुपयोग नहीं हो इसके लिए भी संबंधित पदाधिकारियों को गहनता से जांच करने की जरूरत है। डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।