नाले के स्लैब से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
सारण के एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव में एक 32 वर्षीय युवक का शव नाले में मिला। मृतक की पहचान नौतन निवासी विनोद प्रसाद के रूप में हुई जो लेह-लद्दाख में वेल्डिंग का काम करता था। पत्नी नीतू देवी ने हत्या का आरोप लगाया है क्योंकि अंतिम बार 12 सितंबर को उनसे बात हुई थी।

संवाद सूत्र,एकमा(सारण)। सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव में शनिवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सुरेश प्रसाद के बंद घर के सामने बने नाले के स्लैब से 32 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान नौतन के विनोद प्रसाद के रूप में
मृतक की पहचान नौतन गांव निवासी स्व. जगन्नाथ प्रसाद के पुत्र विनोद प्रसाद के रूप में की गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विनोद जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख में वेल्डिंग का काम करता था। रोजी-रोटी के सिलसिले में वह अक्सर घर से बाहर ही रहता था। बताया गया कि मृतक का पैतृक घर लंबे समय से बंद रहता है। उसकी पत्नी नीतू देवी छपरा के ब्रह्मपुर मोहल्ले में रह रही थी।
पत्नी ने बताई अंतिम बातचीत की कहानी
पत्नी नीतू देवी ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों से समस्तीपुर गई हुई थी। 12 सितंबर की शाम उसकी अपने पति से मोबाइल पर बात हुई थी। उस दौरान विनोद ने बताया था कि वह छपरा जंक्शन पर उतर चुका है और जल्द ही घर पहुंच जाएगा।
नीतू देवी ने बताया कि उस समय वह भी समस्तीपुर से लौट रही थी और अपने पति को कहा था कि एक घंटे में पहुंच जाएगी। इसके बाद जब उसने दोबारा संपर्क करना चाहा तो विनोद का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
13 सितंबर को मिली मौत की खबर
नीतू देवी ने कहा कि 13 सितंबर की सुबह जब वह छपरा पहुंची तो ग्रामीणों से सूचना मिली कि उसके पति का शव एकमा के नाले में पड़ा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि किसी ने उसके पति की हत्या कर शव को वहां फेंक दिया है। पुलिस घटना के स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल कर रही है।
मोबाइल बरामद, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मृतक के पास से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है, जो पानी में भीगा हुआ था। पुलिस ने आशंका जताई है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
घटना की जानकारी मिलते ही एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव में दहशत का माहौल
शव बरामद होने के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से युवक का शव नाले से मिला है ,उससे साफ है कि हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के लिए फेंका गया है। पुलिस मामले के हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।