सारण के बाकरपुर-डुमरियाघाट हाइवे के लिए भू-अर्जन को लेकर विमर्श
सारण की ओर विस्तारित गंगा पथ गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल बाकरपुर-डुमरियाघाट एक्सेस कंट्रोल हाईवे और केंद्रीय सड़क निधि से छपरा अमनौर गड़खा और परसा के लिए स्वीकृत बाईपास जैसी योजनाओं पर सोमवार को विचार-मंथन हुआ।

सारण । सारण की ओर विस्तारित गंगा पथ, गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल, बाकरपुर-डुमरियाघाट एक्सेस कंट्रोल हाईवे और केंद्रीय सड़क निधि से छपरा, अमनौर, गड़खा और परसा के लिए स्वीकृत बाईपास जैसी योजनाओं पर सोमवार को विचार-मंथन हुआ। यह विचार-मंथन सारण के सांसद व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने बिहार के पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ बैठक में की।
नई परियोजनाओं को क्षेत्र में लागू करने, पुरानी परियोजनाओं के तीव्र कार्यान्वयन और लंबित परियोजनाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए सांसद ने अपनी बातें रखी। बैठक में बाकरपुर-डुमरियाघाट एक्सेस कंट्रोल हाईवे के लिए भू-अर्जन के विषय पर भी चर्चा हुई। सांसद ने इसे शीघ्र पूरा कराने पर जोर दिया ताकि अन्य कागजी कार्रवाई पूरी की जा सके। इसके लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश भी दिया गया। वहीं दिघवारा-शेरपुर विस्तारित गंगा पथ पर भी चर्चा हुई। सांसद ने बताया कि बैठक में गंगा पर बन रहे पुलों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करने पर भी विमर्श किया गया। केंद्रीय सड़क निधि से सारण में प्रस्तावित अमनौर, गरखा, छपरा और परसा बाइपास के लिए भूमि अधिग्रहण एवं पथ के संरेखण पर भी विशेष चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण के लिए पैसा देगी और सीआरएफ की योजना को पूरा करायेगी। साथ ही यह भी तय हुआ कि यथाशीघ्र सभी परियोजनाओं के लिए चिह्नित स्थानों पर भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कराया जाय। यह कार्य यथाशीघ्र सम्पन्न कराया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।