सारण की सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी
शहर के वार्ड संख्या 32 के जगलाल राय कालेज की गली में गंदगी एवं जलजमाव के कारण मोहल्लेवासियों की परेशानी बढ़ गई है। जर्जर सड़क एवं बजबजाती नालियों के बीच यहां के लोगों का रहना मजबूरी है। हल्की वर्षा में भी जलजमाव हो जाता है। मोहल्ले की सड़क पर नाले का गंदा पानी बह रहा है। इससे आम से खास तक परेशान हैं।

सारण। शहर के वार्ड संख्या 32 के जगलाल राय कालेज की गली में गंदगी एवं जलजमाव के कारण मोहल्लेवासियों की परेशानी बढ़ गई है। जर्जर सड़क एवं बजबजाती नालियों के बीच यहां के लोगों का रहना मजबूरी है। हल्की वर्षा में भी जलजमाव हो जाता है। मोहल्ले की सड़क पर नाले का गंदा पानी बह रहा है। इससे आम से खास तक परेशान हैं। सड़क पर फैला है कीचड़ :
मौना पीपर पाती से लेकर लेकर मुख्य सड़क तक कीचड़ फैला हुआ है। सड़क भी जहां-तहां टूट गई है। सड़क पर कीचड होने से इस रोड पर राहगीरों को काफी दिक्कत होती है। पैदल चलने में लोगों को परेशानी होती है। नहीं आते सफाईकर्मी :
मोहल्ले में प्रतिदिन सफाईकर्मी नहीं आते हैं। लोगों का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारी इस मोहल्ले में अपनी सूरत तक नहीं दिखाते। सड़कों पर झाड़ू तक नहीं लगाई जाती। चापाकल है खराब :
यहां के अधिकांश घर में जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन नहीं है। सार्वजनिक चापाकल सालों से खराब पड़े हैं। इसकी मरम्मत तक नहीं की गई। पीने के पानी के लिए हर रोज लोग मशक्कत करते हैं। बजबजाती हैं नालियां
मोहल्ले में जलनिकासी एक बड़ी समस्या है। कई स्थानों पर नाली का अस्तित्व ही समाप्त हो चुका है। इस वजह से लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी मोहल्ले से बाहर नहीं जा पाता। घरों के मुहाने पर ही कचरा लोग फेंकते है। बिजली का तार भी लटका हुआ है। वहां बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है। मोहल्ले के लोगों की सुनें : मोहल्ले की मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहता है। इसे पारकर के जाना मोहल्ले के लोगों की मजबूरी है।
मनोज कुमार वर्मा यहां सड़क से ऊंचा नाले का निर्माण करा दिया गया है। इसके कारण नाला का पानी सड़कों पर बहता है। इसे ठीक नहीं किया जा रहा है।
वीरेंद्र कुमार सिंह मोहल्ले में कूड़ादान नहीं होने से लोग सड़कों पर कूड़ा फेंकते है। कई जगहों पर कूड़ा लोग जहां-तहां फेंक देते है। सड़क पर नाली का पानी बहता है।
मीरा देवी मोहल्ले में गंदगी व जलजमाव के कारण महिलाओं व बुजुर्गो को काफी परेशानी होती है। यहां सालों भर नाले का पानी सड़क पर ही बहता है।
मनीषा कुमारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।