Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरातातत्विक स्थल चिरांद में उत्खनन कार्य प्रारंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Mar 2019 10:43 PM (IST)

    चिरांद के पुरातात्विक स्थल पर सोमवार से उत्खनन का कार्य प्रारंभ हो गया। पुरातात्विक निदेशालय के निदेशक अतुल कुमार वर्मा की देखरेख में उत्खनन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 बाई 10 मीटर एक टेंच होगा। उसको चार भाग में बांट कर यह कार्य किया जाएगा। खोदाई प्रतिदिन पांच से दस सेंटीमीटर तक होगी। खुदाई के बाद मिट्टी को छाना जाएगा। पुन मिट्टी हटाकर सतह को ब्रश से साफ किया जाएगा और देखा जाएगा कि कोई स्ट्रक्चर है या नहीं। यदि स्ट्रक्चर मिलता है तो आगे की खुदाई की जाएगी। साथ ही इसका सेक्शन मेंटेन किया जाएगा।

    पुरातातत्विक स्थल चिरांद में उत्खनन कार्य प्रारंभ

    संसू : डोरीगंज : चिरांद के पुरातात्विक स्थल पर सोमवार से उत्खनन का कार्य प्रारंभ हो गया। पुरातात्विक निदेशालय के निदेशक अतुल कुमार वर्मा की देखरेख में उत्खनन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 बाई 10 मीटर एक टेंच होगा। उसको चार भाग में बांट कर यह कार्य किया जाएगा। खोदाई प्रतिदिन पांच से दस सेंटीमीटर तक होगी। खुदाई के बाद मिट्टी को छाना जाएगा। पुन: मिट्टी हटाकर सतह को ब्रश से साफ किया जाएगा और देखा जाएगा कि कोई स्ट्रक्चर है या नहीं। यदि स्ट्रक्चर मिलता है तो आगे की खुदाई की जाएगी। साथ ही इसका सेक्शन मेंटेन किया जाएगा। लेयर मार्किंग से पता चलता है कि खोदाई में निकले अवशेष किस काल के हैं। उसके हिसाब से विशेषज्ञ अपना विचार देंगे। इस तरह कई विधियों से उत्खनन होगा। इसके पूर्व बिहार सरकार के रिटायर्ड निदेशक आर्कियोलॉजी एवं म्यूजियम के डा. बी एस वर्मा के पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। 96 वर्षीय डॉ. कहने लगे कि यह वही जगह जहां से उन्हें काफी ख्याति मिली थी। मौके पर चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी, रघुनाथ सिंह, रासेश्वर सिंह, श्याम बहादुर सिंह, जजन राय, डेक्कन कॉलेज पुण के डा. प्रबोध शिवरालकर, डेक्कन कॉलेज पुणे की अर्पिता विश्वास, तारिका तांबोकी, पटना विश्वविद्यालय के डा. मो. इस्फाक खां, इलाहबाद यूनिवर्सिटी के प्रो प्रकाश सिन्हा, डेक्कन कॉलेज पुणे के प्रो. सुषमा देव, डा. आरती देशापांडे मुखर्जी, डा. पंकज गोयल, युनिवर्सिटी ऑफ व्हीसकॉनसील अमेरिका के डा. रॅन्डल लॉ, प्रोफेसर मार्क केनॉय, केनेसावा स्टेट युनिवर्सिटी अमेरिका के डा. टेरेसा रेकझंक, युनिवर्सिटी टोरंटो केनडा के प्रोफेसर हैदर मिकर, डॉ. कल्याण चक्रवर्ती, बीएसआईपी लखनउ के डा. अनिल पोछरिया उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें