डेरनी के अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सस्पेंड, SSP ने तीन दिन में मांगा जवाब
सारण जिले के डेरनी थाने के अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को कर्तव्य में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने जलालपुर थाने के लंबित मामलों का प्रभार नहीं लिया और बिना सूचना के घर चले गए। वरीय पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए निलंबन का आदेश दिया और स्पष्टीकरण मांगा है।

जागरण संवाददाता, छपरा। सारण में कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में डेरनी के अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
जांच में सामने आया कि उन्होंने जलालपुर थाना के करीब 65 से 70 लंबित कांडों का प्रभार लेने के बजाय बिना सूचना घर चले गये है।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने इस गंभीर आचरण को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है। इसके साथ साथ ही तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश भी दिया गया है।
लंबित कांडों का प्रभार नहीं सौंपा
पुलिस प्रशासन ने बताया कि सुनील कुमार ने डेरनी में योगदान देने के बाद 20 अगस्त को जलालपुर थाना पर लंबित कांडों का प्रभार लेने हेतु प्रस्थान किया था।
लेकिन 29 अगस्त अपराह्न तक वे जलालपुर थाना में उपस्थित नहीं पाए गए। जांच में यह तथ्य सामने आया कि थाना के लगभग 65-70 लंबित कांडों में से एक भी कांड का प्रभार उन्होंने अब तक नहीं लिया और न ही सौंपा।
घर चले गए, मोबाइल पर भी संपर्क
जांच के दौरान उनके मोबाइल पर संपर्क करने पर यह स्पष्ट हुआ कि वे जलालपुर थाना छोड़कर सीधे अपने घर चले गए। यह आचरण पुलिस पदाधिकारी की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर की रिपोर्ट में भी उनके आचरण को कर्तव्य के प्रति लापरवाही और मनमानेपन का उदाहरण बताया गया।
स्पष्टीकरण के जवाब नहीं देने पर होगी विभागीय कार्रवाई
एसएसपी ने आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि सुनील कुमार से तीन दिनों के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता, तो उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई स्वतः प्रारंभ कर दी जाएगी।
सारण पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कर्तव्यों की अनदेखी अथवा अनुशासनहीनता की किसी भी घटना को गंभीरता से लिया जाएगा। दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस बल की सख्त चेतावनी
सारण पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि बल अपने कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी स्तर पर लापरवाही और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।