Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरा-सिवान रूट की ट्रेनें रहेगी प्रभावित, कई शॉर्ट टर्मिनेट तो कुछ की बदली टाइमिंग; ये है वजह

    Updated: Mon, 27 May 2024 03:29 PM (IST)

    Chhapra Siwan Route Trains छपरा-सीवान रेलखंड के बीच चलने वाली ट्रेनें कुछ दिन तक प्रभावित रहेंगी। दरअसल रेलवे के द्वारा मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाना है। इस वजह से कई ट्रेनों को री-शिड्यूलिंग किया गया है तो कुछ को नियंत्रण कर चलाने का फैसला लिया गया है। वहीं कुछ शॉर्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेट कर चलाया जाना है।

    Hero Image
    छपरा-सिवान रूट की ट्रेनें रहेगी प्रभावित, कई शॉर्ट टर्मिनेट तो कुछ की बदली टाइमिंग (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, छपरा। Chhapra Siwan Route Trains सिवान-पचरुखी स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के परिपेक्ष्य में रेलवे प्रशासन द्वारा छपरा-सिवान रेलखंड होकर गुजरने वाले कई गाड़ियों के रि-शिड्यूलिंग, नियंत्रण एवं शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजिनेशन का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी रेल मंडल वाराणसी के जन संपर्क अधिकारी अशोक कमार ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रि-शिड्यूलिंग

    गोरखपुर से 27 मई को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से दो घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

    ये ट्रेनें कंट्रोल कर चलाई जाएगी

    • अमृतसर से 26 मई को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस लखनऊ मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है।
    • काठगोदाम से 26 मई को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है।
    • नई दिल्ली से 26 मई को चलने वाली 04074 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है। 

    शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

    • गोरखपुर से 27 मई, को चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर भटनी स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
    • छपरा से 27 मई, 2024 को चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर भटनी स्टेशन से चलाई जाएगी

    ये भी पढे़ं- 

    KK Pathak : शिक्षकों की सैलरी को लेकर आया बड़ा अपडेट! अब इस तरीके से खाते में पहुंचेगा वेतन; पढ़ें डिटेल

    PM ने क्यों निकाली परमात्मा वाली कहानी? पटना की रैली में राहुल गांधी ने बता दी मोदी के 'मन की बात', कसा तंज