Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra Violence News: छपरा हिंसा के 10 प्वाइंट, चुनाव के बाद मचे बवाल का पूरा अपडेट, 2 दिन इंटरनेट बंद रहेगा

    Updated: Tue, 21 May 2024 04:35 PM (IST)

    Chhapra News छपरा में चुनाव के बाद हिंसा भड़क गई। राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में एक की मौत भी हो गई। वहीं दो शख्स घायल हुए हैं। उनकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी 25 वर्षीय चंदन कुमार राय पिता नागेंद्र प्रसाद यादव के रूप में की गई।

    Hero Image
    छपरा में चुनाव के बाद भड़की हिंसा, 2 दिनों तक इंटरनेट बंद

    जागरण संवाददाता, छपरा। Chhapra Violence Big Updates शहर में मतदान के दूसरे दिन चुनावी रंजिश में मंगलवार की सुबह भिखारी चौक के समीप दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद एक बार फिर संगठित होकर अधिक संख्या में पहुंचे लोगों ने हमला बोला तो दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायरिंग की इस घटना में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पूरे इलाके में अब इंटरनेट सेवा को दो दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

    प्वाइंट्स में समझें पूरा मामला

    1. मतदान के दिन सोमवार को बड़ा तेलपा के बूथ पर राजद की प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य के पहुंचने पर दूसरी पार्टीं के लोगों ने हंगामा किया था। इसके बाद दोनों के समर्थकों के बीच विवाद हुआ था। हालांकि, विवाद को प्रशासन की सजगता से सुलझा लिया गया था।
    2. इसके बाद मंगलवार को विवाद ने पुनः उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इसके बाद जमकर हुई मारपीट के बीच में पक्ष ने फायरिंग की। गोली चलने से चंदन राय की मौत हो गई है। इस दौरान तीन अन्य लोग भी गोली लगने से जख्मी हुए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।
    3. चंदन राय के घरवालों ने भाजपा नेता रमाकांत सिंह सोलंकी व उनके भाई उमाकांत सिंह सोलंकी पर गोली चलाने का आरोप लगाया। चंदन राय के दाहिने तरफ सीने में गोली लगी है जिससे उनकी मौत हुई है। वहीं, घायल मनोज के कमर में एवं गुड्डू राय के जांघ में गोली लगी है। दीपक के सिर को गोली छूती हुई निकल गई है।
    4. घटना को लेकर पूर्व मंत्री जितेंद्र राय सदर अस्पताल में पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच विशेष रूप से कराई जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसपी से भी इस संबंध में बात की है।
    5. इस संबंध में पुलिस कप्तान डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसमें दोनों आरोपितों रमाकांत सिंह सोलंकी व उनके भाई उमाकांत सिंह सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
    6. उन्होंने यह भी बताया कि विवाद के बढ़ने की संभावना को देखते हुए दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया।
    7. छपरा गोलीकांड पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा, "यह दुखद घटना है क्योंकि हमारे परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई है। इससे पता चलता है कि राज्य में डबल इंजन सरकार के तहत जंगल राज चरम पर है, क्योंकि वे (बीजेपी) हार रहे हैं। इस घटना की जांच की जानी चाहिए"।
    8. छपरा हिंसा पर सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य का भी बयान आया। उन्होंने कहा, "भाजपा वाले लोग डरे हुए हैं, लोकतंत्र की हत्या हुई है, हमारे तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई है, हमें न्याय चाहिए"।
    9. छपरा की घटना पर राजीव प्रताप रूडी का भी बयान आया। उन्होंने राजद पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस मामले की जांच होगी, लेकिन मुझे चिंता है।
    10. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इशारों ही इशारों में छपरा हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि आज सुबह जो घटना हुई है तो सुनने में यह आ रहा है कि दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दो लोग फरार हैं। प्रशासन ने भरोसा दिया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग हैं उनको भी पकड़ लिया जाएगा। तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, "कुछ लोग हैं ऐसे जो हार की बौखलाहट से इस तरह का काम करते हैं"।

    ये भी पढ़ें- छपरा में चुनावी हिंसा: फिर सुर्खियों में आया सारण संसदीय क्षेत्र, लोगों को याद आए पुराने दिन

    ये भी पढ़ें- BJP-RJD Clash : छपरा में बवाल बढ़ने के बाद बंद होने लगीं दुकानें, स्कूल से वापस घर आए बच्चे; ये है नया अपडेट