Railway News: छपरा जंक्शन से चलने वाली 4 ट्रेनों के रूट बदले, यात्रा करने से पहले देख लें पूरी सूची
छपरा में 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है। रेल खंड के समपार संख्या 257 पर सड़क उपरिगामी पुल का निर्माण कार्य जारी है । पुल निर्माण के लिए 18 19 एवं 20 जनवरी को ब्लॉक दिया गया है।अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस का भी रूट बदला गया है। यात्रियों को परेशानी हो सकती है। हालांकि ठंड की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है।
जागरण संवाददाता, छपरा। Chhapra News: परिचालनिक सुगमता के उदेश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा-बरूवाचक रेल खंड के समपार संख्या 257 पर सड़क उपरिगामी पुल का निर्माण कार्य जारी है । पुल निर्माण के लिए 18, 19 एवं 20 जनवरी को ब्लॉक दिया गया है।
इसके कारण रेलवे प्रशासन द्वारा 18 से 21 जनवरी तक छपरा जंक्शन होकर गुजरने वाली चार गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। वहीं एक ट्रेन का नियंत्रण किया जाएगा। बता दें कि बिहार में कड़ाके की ठंड की वजह से भी कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं तो कई को कैंसिल कर दिया गया है।
यात्रा करने से पहले यात्री एक बार रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट को जरूर चेक कर लें नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ठंड में कई ट्रेने देरी से भी चल रही हैं।
मार्ग परिवर्तन
- अमृतसर से 18, 19 एवं 20 जनवरी को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी
- कटिहार से 18, 19, 20 एवं 21 जनवरी को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढनी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी
- चंडीगढ़ से 19 जनवरी को चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- अमृतसर से 20 जनवरी को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी
दानापुर रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप
रेल पुलिस ने विशेष चेकिंग के दौरान देर रात प्लेटफार्म नं0-01 के मुख्य निकास द्वार के निकट संदिग्धावस्था में एक काला एवं नीला रंग का पिट्ठू बैग संदिग्ध बरामद किया। लावारिस अवस्था में रखे बैंग की तलासी में उसमें रखा हुआ 06 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
ऐसा प्रतित होता है कि कोई तस्कर उसे लेकर उतर प्रदेश से आया होगा। पकड़े जाने के डर से पुलिस को देख बैग छोड़ फरार हो गया। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि संदिग्धावस्था में मिले पिट्ठू बैग से 750 एमएल का 06 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिस पर सेल इंन उतर प्रदेश अंकित था। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
नियंत्रण
02569 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 22 जनवरी को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाती है। यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।