Chhapra News: छपरा में ऑर्केस्ट्रा के अड्डे पर छापामारी से मचा हड़कंप, 14 नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया गया
Chhapra News सारण में अलग-अलग जगहों पर ऑर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापामारी के बाद हड़कंप मच गया। रेस्क्यू टीम ने पुलिस के सहयोग से 14 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया। बरामद लड़कियां पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जाती हैं। इस मामले में एक आर्केस्ट्रा संचालक के सहयोगी पिंटू कुमार चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है।
जागरण संवाददाता,छपरा। Chhapra News: सारण जिले के परसा,अमनौर एवं गड़खा में अलग-अलग ऑर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी कर रेस्क्यू टीम ने पुलिस के सहयोग से 14 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया। वहीं इस मामले में एक आर्केस्ट्रा संचालक के सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार ऑर्केस्ट्रा संचालक के सहयोगी परसा के पिंटू कुमार चौधरी हैं। बरामद लड़कियां पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश केके रहने वाली बताई जाती हैं। इस संबंध में महिला थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार मुक्ति मिशन फाउंडेशन,दिल्ली, रेस्क्यू एवं रिलीफ फाऊंडेशन,पश्चिम बंगाल एवं नारायणी सेवा संस्थान, छपरा ने सरण पुलिस के सहयोग से परसा मस्ती चौक के मोहम्मद राशिद के ऑर्केस्ट्रा से चार नाबालिग लड़की को बरामद किया।
यही से संचालक के सहयोगी पिंटू कुमार चौधरी को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ है अमनौर थाना क्षेत्र के पैंगा गांव के धमाल ऑर्केस्ट्रा से चार एवं गरखा थाना क्षेत्र के धर्मबागी में स्टार एवं भारत ऑर्केस्ट्रा से छह नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया गया है।
नाबालिग लड़कियों को बालिका गृह में रखा जाएगा
इस दौरान कई संचालक मौके से फरार हो गए। ऑर्केस्ट्रा से बरामद लड़कियों का मेडिकल कराकर इन्हें बालिका गृह में रखा जाएगा। इसके बाद परिवार वालों से संपर्क कर उनहें घर वापस भेजा जाएगा।
लड़कियों के साथ डांस के दौरान होता था शारीरिक शोषण
ऑर्केस्ट्रा से मुक्त लड़कियों ने बताया कि उन्हें बिना आराम किया ही जबरन तक डांस करने को मजबूर किया जाता था। करने के लिए मजबूर किया जाता था। डांस के दौरान इनके साथ शारीरिक शोषण भी होता था।
इस दौरान संचालक से शिकायत करने के बाद भी इस पर रोक नहीं लगता था। उन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ स्टेज पर डांस करने की बात कर लाया गया था। लेकिन डांस के द्वारा उनके साथ बैट टच होता था।
बंगाल-यूपी की रहने वाली है लड़कियां
सारण जिले के विभिन्न आर्केस्ट्रा से बरामद नाबालिक लड़कियां पश्चिम बंगाल के कुछ बिहार सियालदह, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी, बाडासात, 24 परगना, उत्तर प्रदेश के जौनपुर, लखनऊ ,कानपुर एवं गोरखपुर की रहने वाली है।
माता-पिता पैसे की लालच में भेजते हैं ऑर्केस्ट्रा में
बताया जाता है कि कई बार माता-पिता पैसे के लालच में अपनी बच्चियों को ऑर्केस्ट्रा में भेज देते हैं। लेकिन उन्हें वादे के मुताबिक कमाई नहीं मिलती। ऐसे में परिवार वाले ही इन संगठनों को शिकायत करते हैं इसके बाद यहां पर छापेमारी की कार्रवाई होती है।
मिशन मुक्ति फाउंडेशन के अक्षय पांडे ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद राष्ट्रीय बाल संस्थान को हुए लोग सूचित करते हैं। वहां से संबंधित आरक्षी अधीक्षक को सूचना के बाद हम लोग रेकी के बाद छापेमारी करते हैं। इसकी जानकारी कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर -9971410614पर दे सकते हैं।
छपरा में 50 से अधिक है ऑर्केस्ट्रा
सारण प्रमंडल के छपरा, सिवान, गोपालगंज में 200 से अधिक आर्केस्ट्रा संचालित हो रहा है। जहां पर पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश एवं नेपाल की लड़कियां काम करती हैं। सारण जिले में 50 से अधिक ऑर्केस्ट्रा चल रहा है।
लड़कियों के रंग व रूप के आधार पर तय होता है पैसा
पुलिस सूत्रों ने बताया के पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश नेपाल और दूसरे राज्यों से गरीब परिवारों की लड़कियों को दो से पांच लाख रुपये सालाना कमाई का लालच देकर लाया जाता है। यह डील लड़की की रूप-रंग और डांस के आधार पर तय होती है।
कार्यक्रमों में मिलने वाली बख्शीश का आधा हिस्सा ऑर्केस्ट्रा मालिक को देना पड़ता है। छापेमारी दल में मुक्ति मिशन फाउंडेशन दिल्ली वीरेंद्र सिंह, त्रिवेणी आचार्य रेस्क्यू एवं रिलीफ फाऊंडेशन से अक्षय पांडेय, नारायणी सेवा संस्थान के समन्वयक अखिलंदर सिंह विकास कुमार ,प्रीति ,निशा राय शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।