Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra News: छपरा में इस जगह 13 बीघे गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, देखकर रोने लगे किसान; मच गया हाहाकार

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 04:01 PM (IST)

    Chhapra News सारण के मशरक प्रखंड के देवरिया गांव में आग लगने से लगभग 13 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में कई किसान प्रभावित हुए हैं जिनमें चन्द्रमा पंडित अजहर मियां और जयप्रकाश यादव शामिल हैं। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन को सूचित कर दिया है ¹।

    Hero Image
    छपरा के मशरक में 13 बीघे खेत में लगी आग (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मशरक(सारण)। Chhapra News: सारण के मशरक प्रखंड के देवरिया गांव के चंवर में लगी आग से लगभग 13 बीघा में लगी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई। चंवर में आग लगने एवं आग की लपट के तेजी से प्रसार की सूचना पाकर मशरक से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। अपनी फसल को नष्ट होता देख किसान रोने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद स्थानीय लोगों एवं फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। अग्निकांड में पीड़ित किसान चन्द्रमा पंडित,अजहर मियां, मुजाहिद हुसैन, जयप्रकाश यादव, कुर्बान अली, शैलेश तिवारी, उमेश तिवारी, भोला पंडित, गौतम महतो, मिथिलेश, युनूस, मेराज अहमद, शर्फूद्दीन, म. अमीर, चन्द्रमा राय सहित कई अन्य शामिल हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को दे दिया है।

    सिवान के आंदर प्रखंड के पतार मध्य विद्यालय के पीछे शुक्रवार को अचानक आग लगने से करीब 10 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पतार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह ने अग्निशमन वाहन को सूचना दी। इसके बाद अग्निशमन वाहन व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

    आग की सूचना के बाद रघुनाथपुर थाना की पुलिस एवं आंदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी प्रशांत पटेल घटनास्थल पहुंचकर जांच की है। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि इस अगलगी में गौतम पांडेय, बैजनाथ राजभर, रानू राजभर, कृष्णा राजभर, गणेश राजभर समेत आदि किसानों के करीब 10 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।

    आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल पाया है। मुखिया प्रतिनिधि ने प्रशासन से किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं जीरादेई प्रखंड के चंदौली गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से खरपतवार में आग लग गई। वहीं आग की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण पानी, धूल, मिट्टी की मदद से आग को बुझाने में सफल रहा। इस कारण किसानों का गेहूं की फसल जलने से बच गई।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा में वांटेड समेत 3 को गोली मारी, 1 की मौत; दो की हालत गंभीर

    Bihar Crime News: संपत्ति विवाद के चलते चलते खून संघर्ष, वैशाली में बड़े भाई तो कैमूर में छोटे भाई की हत्या