Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra Double Murder: दोहरे हत्याकांड से दहला छपरा, गोलियों की गूंज से सहम गए लोग

    Updated: Wed, 28 May 2025 08:48 AM (IST)

    छपरा के उमा नगर में बाइक सवार बदमाशों ने गोदरेज शोरूम मालिक अमरेंद्र सिंह और उनके पड़ोसी शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने SIT का गठन किया है।

    Hero Image
    दोहरे हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर पड़े जूते-चप्पल

    जागरण संवाददाता, छपरा। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर मोहल्ले में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद मोहल्ले में अफरातफरी की स्थिति हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर लोग सहम गए। आसपास के लोग जल्दी-जल्दी अपने घरों में भागने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोदरेज शोरूम के मालिक की हत्या

    बताया जाता है कि गोदरेज शोरूम के मालिक एवं उमा नगर निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह अपने बाइक से पड़ोसी शंभू सिंह उर्फ मुखियाजी के साथ अपने घर से शहर आ रहे थे। उमा नगर स्थित पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने शंभू सिंह के सिर एवं अमरेंद्र कुमार सिंह के सीने में गोली मार दी।

    गोली मारने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। घटना के समय आसपास लोग टहल रहे थे। गोली की आवाज सुनकर सभी अपने घर की ओर भागने लगे। लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। इसके पहले ही स्वजन एवं स्थानीय लोग उन्हें उठाकर सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह एवं नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। बताया जाता है कि मृतक अमरेंद्र कुमार सिंह के दो पुत्र हैं।

    घटनास्थल पर पड़ा है जूता-चप्पल

    उमा नगर घटना स्थल पर मृतक अमरेंद्र कुमार सिंह एवं शंभू सिंह के जूते एवं चप्पल बिखरे पड़े हुए हैं। वहां पर खून के धब्बे भी गिरे हैं। पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

    डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम ने की जांच, लिया नमूना

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर मोहल्ले में दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने अपराध की जांच के लिए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और डाग स्क्वायड की टीम को बुलाया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्र किए, जबकि डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों की जांच की।

    सीसीटीवी फुटेज की पुलिस कर रही है जांच

    दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। कई घरों में सीसीटीवी कैमरा लगा है। उन घरों में बारी-बारी से पुलिस जाकर सीसीटीवी की फुटेज ले रही है।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज में बुलेट बाइक पर बैठकर पूरब की तरफ अमरेंद्र कुमार सिंह जाते दिख रहे हैं। पुलिस फुटेज में अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने घटना के उद्भेदन के लिए एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया है, ताकि इस घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ा जा सके।

    स्वजन को नहीं हुआ विश्वास, बेहतर इलाज के लिए ले गए पटना

    शहर के गोदरेज के शोरूम के मालिक एवं पूर्व में मेयर प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार सिंह एवं शंभू सिंह को गोलीमार की हत्या के बाद सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया, लेकिन अमरेंद्र कुमार सिंह के स्वजन दोनों व्यक्तियों को मृत मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। वे लोग एंबुलेंस से दोनों व्यक्तियों को बेहतर उपचार के लिए पटना लेकर चले गए। इस घटना के बाद सभी हतप्रभ हैं।