Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरा की बहू डॉ. ऋचा सिंह को बीएसयूएससी परीक्षा में मिला छठा स्थान, परिवार में खुशी का माहौल

    By Zakir AliEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 08:15 PM (IST)

    छपरा की बहू डॉ. ऋचा सिंह ने बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन की परीक्षा में पूरे राज्य में छठा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और सारण जिले का नाम रोशन किया है। पटना की मूल निवासी ऋचा के पिता जयप्रकाश विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे हैं और वे स्वयं जेपी विश्वविद्यालय के गंगा सिंह महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र की अतिथि शिक्षक हैं।  

    Hero Image

    डॉ. ऋचा सिंह।

    जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले के लिए यह एक बेहद गौरवपूर्ण क्षण है। छपरा की बहू डॉ. ऋचा सिंह ने बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में पूरे राज्य में छठा स्थान हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शानदार उपलब्धि के बाद सलेमपुर शिल्पी चौक, छपरा स्थित उनके आवास पर जश्न का माहौल है। परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी और डॉ. ऋचा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    मूल रूप से पटना की निवासी डॉ. ऋचा सिंह के पिता, डॉ. आर.पी. सिंह, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर रहे हैं। डॉ. ऋचा सिंह का विवाह छपरा के जाने-माने चिकित्सक डॉ. अमरेश कुमार सिंह से हुआ है।

    बचपन से ही अकादमिक माहौल में पली-बढ़ी ऋचा को शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की प्रेरणा अपने पिता से मिली।

    उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना से पूरी की और उसके बाद पटना वीमेंस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। फिलहाल वे जेपी विश्वविद्यालय के गंगा सिंह महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र की अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।