Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत चेक वितरित

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jun 2017 10:59 PM (IST)

    छपरा : जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्र

    उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत चेक वितरित

    छपरा : जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिले में चयनित 24 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 74,400 रूपये का चेक, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया।

    उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा एवं ज्ञानव‌र्द्धन भी होगा।

    डीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय, बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में उर्दू भाषा विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर 24 छात्रों को चयनित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में चयन के लिए जिले में गठित 03 उर्दू शिक्षाविदों द्वारा छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में मैट्रिक इंटर एवं स्नातक में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने मैट्रिक स्तर की छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार के लिए 3100, द्वितीय पुरस्कार के लिए 2100 तथा तृतीय पुरस्कार के लिए 1100 रूपये का चेक, इंटर स्तर के छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार 4100, द्वितीय पुरस्कार 3100 एवं तृतीय पुरस्कार के लिए 2100 रूपये का चेक प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया। उन्होंने स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं को प्रथम, पुरस्कार के रूप में 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 4100 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 3100 रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान किया।

    जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक स्तरीय छात्र-छात्राओं में सुम्बुल सबिहा को प्रथम, सबाना परवीन को द्वितीय, सबनम सुल्तान को द्वितीय, मो0 असाद को द्वितीय, एलिसा अफरीन को तृतीय, फारीहा परवीन को तृतीय, सना परवीन को तृतीय गुलनाज परवीन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। इंटर स्तरीय छात्र-छात्राओं में फरहा परवीन को प्रथम, सीबा अख्तर को द्वितीय, नरगिस परवीन को द्वितीय, जहाना खातून को द्वितीय, मुस्कान खातून को तृतीय, नसरीन परवीन को तृतीय, मोसादिक खान को तृतीय, नसरीन परवीन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। स्नातक स्तरीय छात्र-छात्राओं में नगमा खातून को प्रथम, साजमीन को द्वितीय, जेवा परवीन को द्वितीय, नौसीन को द्वितीय, रानी परवीन को तृतीय, नीशा परवीन तृतीय, यासीर ईमाम को तृतीय एवं गुल्फसान परवीन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। सभी छात्र-छात्राओं को उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चेक, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।

    पुरस्कार वितरण के स्थापना उप सामहर्ता मो. उमैर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।