Saran News: कैसे हुई नाबालिग छात्र की हत्या? मोबाइल खोलेगा राज, SSP ने दिए अहम निर्देश
छपरा में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। छात्र घर से सब्जी लेने निकला था लेकिन सीढ़ी घाट पर पाया गया। पुलिस मोबाइल और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर जांच कर रही है। एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और दोषियों को जल्द पकड़ने की बात कही है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट के पास चाकू से गोदकर छात्र की हत्या मामले के पर्दाफाश करने में पुलिस जुट गई है।
नगर थाना क्षेत्र के मिशन रोड निवासी राजू श्रीवास्तव के 15 वर्षीय पुत्र अभित श्रीवास्तव उर्फ बाबू अपने घर से सब्जी लेने के लिए निकले हुये थे, लेकिन वे सब्जी मंडी में ना जाकर राहत रोड सीढ़ी घाट कैसे चल गए यह बड़ा सवाल उठ रहा है।
आशंका व्यक्त जा रही है कि शायद घर से बुलाकर उनकी हत्या की गई है, क्योंकि हत्या के बाद उनका मोबाइल एवं मोटरसाइकिल वहीं था।
अगर वह किसी से मिलने भी गए होंगे तो लूट के लिए उनकी हत्या नहीं की गई है। हत्यारे किसी अन्य इरादे से छात्र अभित की हत्या किये हैं।
मोबाइल से खुल सकता है हत्या का राज
गुरुकुल स्कूल के मैट्रिक के छात्र अभित श्रीवास्तव की हत्या का राज उनके मोबाइल से खुल सकता है। पुलिस ने अभित के मोबाइल को जब्त कर लिया है। अभित की हत्या पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल ट्रेस करने के लिए सर्विलांस टीम को भेजा गया है। काल डिटेल के आधार पर पुलिस यह पता करेगी कि घर से निकलने के बाद एवं आज पूरे दिन घटना के पहले तक छात्र अभित ने किन-किन लोगों से बातचीत की है।
एफएसएल ने लिया घटनास्थल से नमूना
छात्र अभित की हत्या के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर एफएसएल (फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम ने घटनास्थल से खून का नमूना एवं अन्य सबूत संग्रह किया।
यह अपराधों की वैज्ञानिक जांच करती है। सबूत को संग्रह कर उनकी जांच करके घटना के मूल कारणों का पता लगाती हैं।
एसएसपी ने किया था घटना स्थल का निरीक्षण
नगर थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट पर छात्र अभित श्रीवास्तव की चाकू से गोद कर हत्या की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. कुमार आशीष घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच किये थे।
एसएससपी ने अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि घटना की सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। इस दौरान नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।