Patna News: मशरक के SHO पर SSP ने की कार्रवाई, गिरफ्तारी में लापरवाही का आरोप
छपरा के मशरक थाना अध्यक्ष को लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने गिरफ्तारी के बाद अग्रसारण में लापरवाही की और कनिष्ठ अधिकारियों को मार्गदर्शन नहीं दिया जिससे थाना संचालन में शिथिलता आई। पुलिस अधीक्षक की जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

जागरण संवाददाता, छपरा। मशरक थानाध्यक्ष को गिरफ्तारी मामले में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने लाइन हाजिर कर दिया।
उन पर यह भी आरोप है कि वे कनीय पदाधिकारियों को सहयोग और मार्गदर्शन देने के बजाय थाना संचालन की जिम्मेदारी पूरी तरह अधीनस्थों के भरोसे छोड़ देते थे।
गिरफ्तारी उपरांत अग्रसारण में लापरवाही
मामला मशरक थाना कांड संख्या-367/25, दिनांक 27 अगस्त 25 से जुड़ा है। इस कांड में गिरफ्तार आरोपित की अग्रसारण प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही बरती गई।
जांच में पाया गया कि पुलिस निरीक्षक सह मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने न तो मामले में आवश्यक सावधानी बरती और न ही कनीय पुलिस पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस कारण थाना संचालन में शिथिलता और अनुशासनहीनता की स्थिति उत्पन्न हुई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार की ओर से समर्पित जांच प्रतिवेदन में इन सभी आरोपों को पुष्ट पाया गया। इसके बाद सारण क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक(डीआइजी) निलेश कुमार से अनुमोदन प्राप्त कर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस निरीक्षक सह मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को मशरक थाना पद से तत्काल प्रभाव से हटाते हुए पुलिस केंद्र में वापस कर दिया गया।
पहले भी अनुशासनहीनता के मामले मिले थे
उल्लेखनीय है कि मशरक थानाध्यक्ष के खिलाफ पूर्व में भी अनुशासनहीनता के मामले सामने आ चुके हैं। मशरक थाना कांड संख्या-299/25 में गिरफ्तार आरोपित की अदला-बदली का मामला हो या फिर पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल के साथ अनुशासनहीन व्यवहार का प्रकरण इन सब पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने अबतक उसका कोई उत्तर नहीं दिया। इस लापरवाह रवैये ने उनके खिलाफ आरोपों को और गंभीर बना दिया।
अनुशासनहीनता पर एसएसपी सख्त
सारण पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिये स्पष्ट संदेश दिया है कि विभागीय अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बल का हर सदस्य कानून-व्यवस्था की सुरक्षा,आम जनता के संरक्षण एवं पारदर्शी पुलिसिंग के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ काम करे। जो पुलिस पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।