Saran Crime: सुबह-सुबह टहलने निकली बुजुर्ग के साथ लूटपाट, गले से चेन छीनकर ले गए बदमाश
सारण के मढ़ौरा में चेन स्नैचिंग की वारदातें बढ़ रही हैं। मंगलवार को एक महिला के गले से सोने का जिउतिया छीना गया। बदमाश रास्ता पूछने के बहाने वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने कुछ अपराधियों को पकड़ा था लेकिन घटनाएं रुक नहीं रही हैं। पिछले दो महीनों में कई महिलाओं को निशाना बनाया गया है।

संवाद सहयोगी, मढ़ौरा (सारण)। मढ़ौरा में चेन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार की सुबह टहलने निकली एक वृद्ध महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने का जिउतिया छीन लिया और फरार हो गए।
दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है और खासकर महिलाओं में भय का माहौल व्याप्त है।जानकारी के अनुसार, बाबू के असोईयां निवासी बाबूलाल राय की पत्नी कौशल्या देवी रोज की तरह सुबह पांच बजे टहलने के लिए घर के सामने स्थित शिवगंगा रोड पर निकली थीं।
घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचते ही बाइक सवार दो युवक आए और शिल्हौरी व मढ़ौरा का रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोका। इसी दौरान जब महिला आगे बढ़ने लगी तो बदमाशों ने अचानक उनके गले से सोने का गहना छीन लिया और जगनछपरा की ओर फरार हो गए।
महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे, लेकिन तब तक अपराधी निकल चुके थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। हालांकि, समाचार प्रेषण तक पुलिस को घटना की औपचारिक जानकारी नहीं मिली थी।
अपराधियों का लगातार महिलाओं पर निशाना
बताया जाता है कि पिछले दो महीनों में मढ़ौरा में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने कई महिलाओं को टारगेट किया है। अक्सर अपराधी रास्ता पूछने के बहाने महिलाओं को रोकते हैं और फिर गले से चेन या मंगलसूत्र छीनकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने 31 अगस्त को एक मामले का उद्भेदन कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
दो माह की प्रमुख घटनाएं
25 अगस्त: आंबेडकर पार्क के पास स्कूटी सवार सेमरहियां निवासी चितराजी देवी से गले का गहना छीन लिया गया।
24 अगस्त: मढ़ौरा की तारामुनी देवी से रास्ता पूछने के बहाने चेन स्नैचिंग।
6 अगस्त: मिर्जापुर निवासी पार्वती देवी से मंगलसूत्र और जिउतिया की छिनतई।
31 जुलाई: अरुण गुप्ता की पत्नी संध्या देवी से चेन स्नैचिंग।
15 जुलाई: रुप राहिमपुर स्कूल जा रही शिक्षिका के गले से चेन छीना गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।