Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनने बोलने से संबंधित निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 May 2019 06:28 AM (IST)

    गड़खा प्रखंड के रेपुरा गांव स्थित सिद्धिविनायक सेवा सदन में रविवार को सुनने एवं बोलने से संबंधित कान एवं गला जांच शिविर का आयोजन किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुनने बोलने से संबंधित निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

    जासं, छपरा : गड़खा प्रखंड के रेपुरा गांव स्थित सिद्धिविनायक सेवा सदन में रविवार को सुनने एवं बोलने से संबंधित कान एवं गला जांच शिविर का आयोजन किया गया। रामहुलास शर्मा मेमोरियल सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित इस निशुल्क कैंप में कुल 117 मरीजों के कान एवं गला की जांच की गई। शहर के प्रसिद्ध वाक् एवं श्रवण रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशिकांत पराशर के द्वारा रोगियों की जांच के दौरान बताया गया कि सुनने एवं बोलने संबंधित परेशानी बच्चे से लेकर बड़े तक में तेजी से बढ़ रहा है। कैंप के दौरान 61 मरीज ऐसे पाए गए जिन्हें सुनने में परेशानी थी। जांच उपरांत उन्हें सलाह दी गई। वहीं 38 मरीज ऐसे पाए गए जिनके बोलने में हकलाहट एवं तोतलापन आ रहा था। उन मरीजों को जांचोपरांत उपचार के क्रम में स्पीच थेरेपी कराने की सलाह दी गई। जांच शिविर के उपरांत चिकित्सक डॉ पराशर ने बताया कि सुनने एवं बोलने की क्षमता क्षीण होने पर नियमित जांच एवं चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए। यह दोनों समस्याएं आजकल कॉमन हो गई है। उपचार में विलंब करने पर परेशानी और भी बढ़ सकती है। इस मौके पर अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें