Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर से हार्डवेयर व्यवसायी रहस्यमय तरीके से हुआ गायब

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2020 06:17 AM (IST)

    शहर के एक हार्डवेयर व्यवसायी के रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने से सनसनी फैल गई है।

    शहर से हार्डवेयर व्यवसायी रहस्यमय तरीके से हुआ गायब

    फोटो 29 सीपीआर 33, 34

    - सुबह में किसी का कॉल आने पर पर पैदल ही दुकान से निकले

    - गुदरी बाजार के बाद सिवान में मिला मोबइल का लोकेशन

    इसके बाद मोबाइल हुआ स्विच ऑफ

    स्वजनों ने थाने पहुंचकर लगाई बरामदगी की गुहार

    एसपी ने कहा-की जा रही है जांच-पड़ताल

    जासं, छपरा : शहर के नेहरू चौक निवासी युवा व्यवसायी 45 वर्षीय नीतीश कुमार जायसवाल शनिवार की सुबह रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। वह एक कॉल आने के बाद फोन पर बात करते हुए दुकान से गांधी चौक की तरफ निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। इस मामले में उनके बड़े भाई डॉ संजीव जायसवाल ने नगर थाना में आवेदन दिया गया है। नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौक निवासी नीतीश चौक-गांधी चौक पथ पर भवानी हार्डवेयर दुकान चलाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि वह शनिवार की सुबह 8:00 बजे दुकान के लिए घर से निकले थे। सवा आठ बजे दुकान में साफ-सफाई कर रहे थे। इसी बीच उन्हें कॉल आया। अपने स्टाफ को कहा कि गांधी चौक से आ रहे हैं। मोबाइल पर बात करते हुए पैदल ही निकले। इसके बाद लौटे नहीं। काफी देर तक नहीं लौटने पर स्टाफ ने घरवालों को सूचना दी। घर के लोगों ने मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया। तब इस बात की सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी गई। मोबाइल टावर का लोकेशन गुदरी बाजार के बाद सिवान आया है। फिलहाल उनका मोबाइल स्विच ऑफ है। रात होते-होते शहर के व्यवसायी एवं चिकित्सक नगर थाना पहुंचे। थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह से उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया। इस मामले मैं एसपी हर किशोर राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मामला व्यवसायिक लेन-देन का प्रतीत होता है। शीघ्र ही उक्त व्यवसाई को ढूंढ निकाला जाएगा। पुलिस पड़ताल कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner