Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: पाकिस्तान की गोलीबारी में छपरा के बीएसएफ जवान हुए बलिदानी, आज शाम घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

    Updated: Sun, 11 May 2025 02:13 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर केजम्मू जिले के आरएसपुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर क्रास बार्डर फायरिंग के दौरान शनिवार को सारण जिले के गड़खा प्रखंड के नारायणपुर बसंत जलाल गांव निवासी हाबिद मियां के पुत्र एवं सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज बलिदानी हो गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पार पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही है।

    Hero Image
    पाकिस्तान की गोलीबारी में छपरा के बीएसएफ जवान हुए बलिदानी (फोटो- जेएनएन)

    जागरण संवाददाता, छपरा। जम्मू कश्मीर केजम्मू जिले के आरएसपुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर क्रास बार्डर फायरिंग के दौरान शनिवार को सारण जिले के गड़खा प्रखंड के नारायणपुर बसंत जलाल गांव निवासी हाबिद मियां के पुत्र एवं सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज बलिदानी हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही

    सीमा पर पाकिस्तानी की तरफ से गोलीबारी में बीएसएफ के सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, उन्होंने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया, जिसमें बलिदानी हुए हैं। उल्लेखनीय हो कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पार पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही है।

    पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब देते हुए बलिदानी हुए सब इंस्पेक्टर

    इसी दौरान वे पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब देते हुए बलिदानी हुए हैं। उनकी शहादत की खबर गांव में मिलने के बाद गांव में हलचल‌ तेज हो गई। वहां शोक की लहर दौड़ पड़ी। रविवार की शाम तक उनके पार्थिव शरीर के घर पहुंचने के आसार हैं।

    बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के बेटा, बेटी व बहू दिल्ली में रहते हैं। इसकी सूचना मिलने पर वे जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गये। सीमा पर गोलीबारी के दौरान बलिदान होने की सूचना मिलने के बाद गांव में रिश्तेदारों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी।

    मोहम्मद इम्तियाज के शहादत की सूचना अपने स्वजनों को दी

    मालूम हो कि दिघवारा के सीमा सुरक्षा बल के जवान एवं‌ उनके साथी मो.जावेद ने मोहम्मद इम्तियाज के शहादत की सूचना अपने स्वजनों को दी। जिसके इनके गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई।

    हालांकि सीमा सुरक्षा बल द्वारा जिला प्रशासन को इनके शहादत की सूचना अभी नहीं दी गई है। इस संबंध में गड़खा थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि उन्हें भी नारायणपुर गांव के बीएसएफ जवान के शहीद होने की सूचना लोगों ने दी है, लेकिन आधिकारिक रूप से कोई जानकारी उन्हें नहीं मिला है।

    comedy show banner
    comedy show banner