Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिन्दी में प्रकाशित होगा ब्रिटिशकालीन सारण का गजेटियर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 12 Jan 2016 06:57 PM (IST)

    छपरा। आम लोगों की जानकारी के लिए ब्रिटिश कालीन गजेटियर को हिन्दी में प्रकाशित किया जाएगा। इसमें द

    छपरा। आम लोगों की जानकारी के लिए ब्रिटिश कालीन गजेटियर को हिन्दी में प्रकाशित किया जाएगा। इसमें दुर्लभ एवं पुराने छायाचित्र उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति पुरस्कृत किये जाएंगे।

    जिलाधिकारी दीपक आनंद ने ब्रिटिश कालीन सारण के गजेटियर को आम लोगों की जाकारी के लिए हिन्दी में प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। इससे आम लोगों को सारण के गौरवशाली इतिहास, आर्थिक स्थिति, गौरवशाली परंपरा एवं अन्य पौराणिक चीजों की जानकारी उपलब्ध होगी। गजेटियर के हिन्दी अनुवाद का कार्य डीएम के नेतृत्व में पूरा हो चुका है और अब वह मुद्रण की स्थिति में है। डीएम ने सारण वासियों से आह्वान किया है कि यदि किसी के पास पौराणिक दुर्लभ एवं एतिहासिक फोटोग्राफ्स उपलब्ध हो तो वे उसे जिला जन संपर्क अधिकारी को उपलब्ध करा सकते हैं। डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बताया कि जो फोटोग्राफ्स गजेटियर के हिन्दी संस्करण में शामिल किये जाएंगे उसे उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति का डीएम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें