Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saran News : आर्केस्ट्रा में बवाल, भोजपुरी गाने को लेकर दूल्हा-दुल्हन पार्टी आपस में भिड़े; आधा दर्जन घायल

    Updated: Mon, 06 May 2024 04:12 PM (IST)

    सारण जिले के मशरक में बारात में आए आर्केस्ट्रा में बराती-शराती आपस में भोजपुरी गाने को लेकर भिड़ गए। इस घटना के बाद आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट होने लगी तो भगदड़ मच गई। कुछ घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. वेदप्रकाश नारायण सिंह द्वारा इलाज किया जा रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, मशरक(सारण)। आर्केस्ट्रा में भोजपुरी गीत को लेकर बराती-सराती आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से कहासुनी के बाद गाली गलौच फिर मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गए।

    मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर चमरिया गांव में स्वर्गीय रामेश्वर मांझी की पुत्री की शादी में पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव से बारात आयी थी। चैनपुर चमरिया गांव के उपेन्द्र कुमार मांझी की बहन की शादी थी। धनौती गांव से आई बारात में आर्केस्ट्रा के प्रोग्राम में भोजपुरी गीत को लेकर बराती-सराती आपस में तू-तू, मैं-मै करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

    बीच बचाव के बाद कुछ बराती-सराती कुछ देर शांत रहे। बाद में करीब 100 गज दूरी पर जाकर फिर भिड़ गए। मारपीट होने लगी तो भगदड़ मच गई। दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। कुछ घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

    वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. वेदप्रकाश नारायण सिंह द्वारा इलाज किया जा रहा है। मशरक सीएचसी में इलाजरत घायलों में सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर महुआरी गांव के स्वर्गीय किशुन मांझी के पुत्र 22 वर्षीय राजा कुमार मांझी एवं 19 वर्षीय सुभाष कुमार मांझी है, जो लड़की के बहन का पुत्र बताये जाते है। हालांकि यह मामला अभी तक थाना में नहीं पहुंचा है।

    यह भी पढ़ें-

    Anant Singh : अनंत सिंह के पैरोल पर बिहार में सियासत तेज, चिराग पासवान ने दिया ऐसा रिएक्शन; कहा- जो लोग...

    Tejashwi Yadav : चुनाव के बीच भावुक हुए तेजस्वी, PM Modi के लिए लिखी ये बात; कहा- चुनाव आते-जाते रहेंगे लेकिन...