Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News : गड़खा के मोतिराजपुर गांव में मदरसा में बम विस्फोट, छात्र और मौलाना घायल; दोनों को ढूंढने में जुटी पुलिस

    Updated: Thu, 16 May 2024 09:33 AM (IST)

    Bihar Crime News सारण जिले में मदरसा परिसर में धमाके की आवाज के साथ अचानक विस्फोट हो गया। इस घटना में मदरसा में रह रहे मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी मौलाना इमामुद्दीन के साथ एक 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक मुजफ्फरपुर निवासी नूर आलम इस मदरसा में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

    Hero Image
    गड़खा के मोतिराजपुर गांव में मदरसा में बम विस्फोट

    जागरण संवाददाता, छपरा (सारण)। गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव में बुधवार की शाम मदरसा परिसर में विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। इस घटना में मदरसा में रह रहे मढ़ौरा थाना के ओल्हनपुर गांव निवासी मौलाना इमामुद्दीन के साथ एक 10 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल छात्र मुजफ्फरपुर निवासी नूर आलम मदरसा में रह कर पढ़ाई कर रहा था। सूचना मिलने पर गड़खा थाना के एसआइ अमान अशरफ वहां पहुंचे, लेकिन उनके वहां पहुंचने से पूर्व स्थानीय लोग दोनों घायलों को लेकर पटना रवाना हो चुके थे।

    आसपास के लोगों ने बताया कि उन्हें छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन पुलिस को दोनों घायल नहीं मिले। थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि मदरसा परिसर में विस्फोट हुआ है। पुलिस टीम मौके पर गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

    गेंद जैसी दिख रही वस्तु को हाथ में उठा लिया और मदरसे के अंदर आ गया

    घायलों की तलाश की जा रही है, ताकि उनका बयान लिया जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र नूर आलम ने मदरसा के पीछे गेंद जैसी दिख रही वस्तु को हाथ में उठा लिया और मदरसे के अंदर आ गया। मौलाना की नजर पड़ी तो उन्हें बम की आशंका हुई और छात्र के हाथ से गेंदनुमा बम अपने हाथ में लेकर फेंकना चाहा।

    इतने में बम नूर आलम के पैर पर गिर कर विस्फोट कर गया। इसमें नूर आलम का पैर व मौलाना का हाथ क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, कुछ लोग घटना को सिलिंडर का विस्फोट बता रहे हैं, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस को सिलिंडर फटने या विस्फोट के कोई साक्ष्य नहीं मिले।

    आखिर मदरसा के पीछे बम रखने का क्या था प्रयोजन

    मदरसा में हुए बम विस्फोट की घटना की थोड़ी ही देर में चारों तरफ चर्चा होने लगी। 20 मई को ही सारण लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। लोग इस घटना को लोकसभा चुनाव से जोड़ रहे हैं। लोगों के बीच इस बात चर्चा है कि आखिर वहां बम क्यों रखा गया था। कहीं मदरसा परिसर एवं आसपास में और बम तो नहीं रखे गए हैं।

    कुछ वर्ष पहले खोदाईबाग बाजार एवं इसके समीप के गांव में बच्चे गेंद समझ कर बम से खेलने लगे थे, इस दौरान विस्फोट में कुछ की मौत भी हो गई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner