Bihar Road Accident: बिहार में बच्चों से भरी स्कूल बस और पेट्रोल टैंकर की टक्कर, आधा दर्जन छात्र घायल
अमनौर में हिमालय इंटरनेशनल स्कूल की बस और पेट्रोल टैंकर की टक्कर में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। अमनौर-सोनहो स्टेट हाईवे 73 पर हुए इस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस ने टैंकर जब्त कर लिया है। तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है पुलिस जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, अमनौर (सारण)। अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर-सोनहो स्टेट हाईवे 73 पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। परसा की ओर जा रही हिमालय इंटरनेशनल स्कूल की बस की टक्कर पेट्रोल लेकर जा रहे टैंकर ट्रक से आमने-सामने हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पेट्रोल टैंकर को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस अमनौर से बच्चों को लेकर परसा की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे पेट्रोल टैंकर से उसकी सीधी टक्कर हो गई। जोरदार आवाज के साथ सड़क पर अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गए। कई बच्चों को हाथ-पांव और सिर में चोटें आई हैं। हादसे के बाद बच्चों के अभिभावकों में भी दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन सामान्य कराया।
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस भीषण टक्कर की वजह हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल बसों की तकनीकी जांच नियमित रूप से हो और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
वहीं, पेट्रोल टैंकर जैसे भारी वाहनों की रफ्तार पर भी नियंत्रण लगाने की आवश्यकता जताई गई है। फिलहाल, सभी घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।