Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार देगी 1.5 लाख तक कैशलेस सुविधा

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 05:03 PM (IST)

    केंद्र सरकार की सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज योजना जिले में जल्द ही लागू होने जा रही है जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। घायल व्यक्ति को 1.5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में उपलब्ध होगा। सड़क हादसे के बाद गोल्डन आवर के भीतर घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज मिल सके ताकि उसकी जान बचाई जा सके।

    Hero Image
    अब सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा तुरंत और मुफ्त इलाज, सरकार देगी 1.5 लाख तक कैशलेस सुविधा

    प्रवीण, छपरा। सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों के लिए अब राहत की बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार की सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज योजना जिले में जल्द ही लागू होने जा रही है, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के तहत घायल व्यक्ति को 1.5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में उपलब्ध होगा। वह भी पूरी तरह कैशलेस यानी स्वजनों को इलाज के लिए पैसे नहीं जुटाने पड़ेंगे।

    इस योजना का उद्देश्य है कि सड़क हादसे के बाद गोल्डन आवर के भीतर घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज मिल सके ताकि उसकी जान बचाई जा सके। इलाज की सुविधा दुर्घटना की तिथि से सात दिन तक वैध होगी। जिले में भी योजना को लागू करने की दिशा में तेज़ी से कार्य हो रहा है।

    जिले में अस्पतालों को चिन्हित किया जा रहा है और डीएम की आरबीआई के माध्यम से विशेष खाता खोलने की प्रक्रिया चल रही है। योजना के लागू होते ही जिले के लोग भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

    कैसे मिलेगा इलाज

    सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस द्वारा एक विस्तृत रिपोर्ट (डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी और एक एक्सीडेंट आइडी बनाई जाएगी। घायल को नजदीकी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। यदि घायल पहले किसी अन्य अस्पताल में गया है, तो प्राथमिक इलाज के बाद उसे सूचीबद्ध अस्पताल में रेफर किया जाएगा। 1.5 लाख रुपये तक का खर्च सरकार वहन करेगी, भुगतान सीधे अस्पताल को किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया पूरी तरह कैशलेस होगी और दुर्घटना की तिथि से सात दिनों तक वैध रहेगी।

    हर साल सैकड़ों जानें जाती हैं इलाज की कमी से

    जिले में हर वर्ष लगभग 400 से 500 लोगों की जान सड़क हादसों में चली जाती है। इनमें से अधिकांश मौतें समय पर इलाज न मिलने के कारण होती हैं। इस योजना से उन लोगों को जीवनदान मिलेगा जो आर्थिक तंगी के चलते निजी अस्पताल में इलाज नहीं करवा पाते।

    अब गरीबों को भी मिलेगा बेहतर अस्पतालों में इलाज

    यह योजना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित होगी। अब निजी अस्पतालों में भी बिना पैसे के इलाज संभव हो सकेगा। सरकार का यह कदम आम जनजीवन की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

    बिहार सरकार ने दिए सभी जिलों को निर्देश

    बिहार सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि आरबीआइ के माध्यम से विशेष खाता खोला जाए और पंजीकृत अस्पतालों की सूची तैयार की जाए। साथ ही, जिला सड़क सुरक्षा समिति को सक्रिय कर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    आरबीआइ में विशेष खाता खोलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अस्पतालों को चिन्हित करने पर भी काम चल रहा है। जल्द ही सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल 1.5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।

    अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण