Bihar: सारण के पानापु‍र में शादी वाले घर में भोज के बाद 50 से ज्‍यादा लोग बीमार, गांव में पहुंची मेडिकल टीम

Bihar News सारण जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध भगवानपुर खीरी टोला गांव में एक शादी वाले घर में कार्यक्रम था। काथा मटकोर कार्यक्रम में पकाए गए भोजन को खाने के बाद पांच दर्जन से ज्‍यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई।