Move to Jagran APP

Bihar: सारण के पानापु‍र में शादी वाले घर में भोज के बाद 50 से ज्‍यादा लोग बीमार, गांव में पहुंची मेडिकल टीम

Bihar News सारण जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध भगवानपुर खीरी टोला गांव में एक शादी वाले घर में कार्यक्रम था। काथा मटकोर कार्यक्रम में पकाए गए भोजन को खाने के बाद पांच दर्जन से ज्‍यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

By Arun Kumar TiwariEdited By: Prateek JainPublished: Tue, 31 Jan 2023 08:24 PM (IST)Updated: Tue, 31 Jan 2023 08:24 PM (IST)
Bihar: सारण के पानापु‍र में शादी वाले घर में भोज के बाद 50 से ज्‍यादा लोग बीमार, गांव में पहुंची मेडिकल टीम
पालक, बैंगन व अदौरी की सब्जी खाने से लगभग पांच दर्जन लोगों के बीमार होने की बात सामने आई है।

पानापुर, संवाद सूत्र: प्रखंड के कोंध भगवानपुर खीरी टोला में काथा मटकोर में बने पालक, बैंगन व अदौरी की सब्जी खाने से लगभग पांच दर्जन लोगों के बीमार होने की बात सामने आई है। काथा मटकोर के भोज में चावल, दाल, आलू की सब्जी के अलावा पालक, अदौरी एवं बैंगन की मिक्स सब्जी बनी हुई थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी सब्जी में अदौरी विषाक्त हो गया होगा या बैंगन व पालक पर केमिकल छिड़काव रहने के कारण ऐसा हुआ होगा। स्थानीय लोग अपने-अपने तरीके घटना के कारणों को व्यक्त कर रहे हैं।

prime article banner

फिलहाल मेडिकल टीम में शामिल पानापुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार गौरव, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा सीएचओ प्रदीप कुमार, सुरेंद्र सेपत, अफताब आलम एएनएम शशिकला कुमारी, ज्योति कुमारी डा. विकास कुमार सहित अन्य कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ मौके पर कैंप कर प्रभावित लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में जुटे हुए हैं।

साधारण रस्‍मों के साथ निकली बारात

घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। सभी लोग अपने अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं, जिस घर में सोमवार की रात में काथा मटकोर हुआ था, वहां से आज बारात निकलनी थी, लेक‍िन गांव में इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने से साधारण रस्म अदायगी कर बारात निकाली गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग का मामला है। स्थिति अब नियंत्रण में है। फिलहाल पके हुए भोजन का सैंपल नहीं लिया गया है।

बीमार लोगों की सूची

1.हीरा साह

2.सरस्वती देवी

3.ओमप्रकाश साह

4.विकास कुमार सिंह

5.विवेक कुमार

6.आयुष कुमार

7.विरेंद्र प्रताप सिंह

8.मुन्ना कुमार सिंह

9.विक्की कुमार

10.राजेश कुमार सिंह

11.मनोज कुमार सिंह

12.कामेश्वर सिंह

13.पारसनाथ सिंह

14.राजू सिंह

15.नवीन कुमार

16.बबीता देवी

17.रेखा देवी

18.प्रिंस कुमार

19.विशाल कुमार

20.सीयामति देवी

21.नन्ही कुमारी

22.सुहानी कुमारी

23.संजीत कुमार

24.काजल कुमारी

25.अंकिता कुमारी

26.मीरा देवी

27.रविश कुमार

28.शशी देवी

29.शिवकली देवी

30.जूली कुमारी

31.रीता देवी

32.रुपेश कुमार सिंह

33.प्रयाग महतो

34.मालती देवी

35.सपना कुमारी

36.चिंता देवी

37.मीना देवी

38.रिकांति देवी

39.सरोज कुमार

40.रजनी कुमारी

41.राखी कुमारी

42.उतम महतो

43.माही कुमारी

छह लोग हुए रेफर

1.रीता देवी

2.रंधीर सिंह

3.सोनाक्षी कुमारी

4.रितिका कुमारी

5.नीभा देवी

6.राणा सिंह

यह भी पढ़ें- Bridge Collapse: बिहार में भ्रष्‍टाचार का एक और नमूना, पूर्णिया में ढलाई होते ही भरभराकर गिरा पुल; दो घायल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.