Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: खाने की थाली पर भी चुनाव आयोग की नजर, शाकाहारी थाली 143 तो मांसाहारी 230 रुपये प्रति प्लेट

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 01:43 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। उम्मीदवारों के चुनावी खर्च को नियंत्रित करने के लिए आयोग ने प्रचार सामग्री से लेकर खाने-पीने की चीजों तक की दरें तय कर दी हैं। शाकाहारी थाली 143 रुपये और मांसाहारी थाली 230 रुपये प्रति प्लेट निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के लिए अधिकतम खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय की गई है। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image

    शाकाहारी थाली 143 तो मांसाहारी 230 रुपये प्रति प्लेट

    जागरण संवाददाता, छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान उम्मीदवारों के चुनावी खर्च को पारदर्शी और नियंत्रित रखने के लिए चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। आयोग द्वारा जारी रेट लिस्ट के अनुसार अब प्रचार-प्रसार में इस्तेमाल होने वाले हर सामान का मूल्य तय कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेंट, शामियाना, दरी, जाजिम, कुर्सी, मंच, बैनर, चाय-पानी, समोसा और रसगुल्ला तक की दरें आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। उसमें शाकाहारी थाली 143 रुपये तो मांसाहारी 230 रुपये प्रति प्लेट तय किये गये हैं।

    अधिकतम खर्च की सीमा 40 लाख 

    निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी उम्मीदवार द्वारा निर्धारित दर से कम या अधिक दर पर बिल तैयार नहीं किया जाएगा। सभी संबंधित विक्रेताओं को भी यह दरें माननी होंगी ताकि चुनावी खर्च का सही हिसाब रखा जा सके। 

    दरअसल, एक उम्मीदवार के चुनाव में अधिकतम खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय की गई है। इसके भीतर ही सभी प्रचार सामग्री, जनसभा, टेंट-शामियाना, माइक, वाहन, खानपान और सजावट का व्यय शामिल होगा।

    चुनाव विभाग द्वारा जारी रेट लिस्ट में जहां चाय-पानी से लेकर टेंट लगाने तक की दर तय की गई है, वहीं मंच, कुर्सी, सजावट, लाइट, जनरेटर, बैनर और पोस्टर जैसी सेवाओं के मूल्य भी सूचीबद्ध हैं। 

    चुनाव व्यय उल्लंघन की कार्रवाई 

    सभी उम्मीदवारों को इन दरों के अनुरूप ही अपने खर्च का विवरण तैयार करना होगा, ताकि बाद में खर्च का ऑडिट और सत्यापन आसानी से किया जा सके।

    आयोग ने चेतावनी दी है कि निर्धारित सीमा से अधिक खर्च या गलत बिलिंग पाए जाने पर उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव व्यय उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी। 

    इस दिशा में प्रत्येक प्रखंड और जिला स्तर पर निगरानी टीमें गठित की गई हैं जो हर खर्च पर नजर रखेंगी। चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा मतदान के प्रचार के दौरान 171 सामाग्रियों के भाव तय किये हैं जिनमें कुछ सामग्री जिनका चुनाव आयोग ने रेट तय किया है, उनकी सूची

    • स्टेज- 30 रुपये प्रति वर्ग मीटर
    • लाउडस्पीकर और एम्पलीफायर- 1050 रुपये प्रतिदिन
    • साउंड बाक्स- 150 प्रतिदिन
    • पंडाल वाटर फ्रूफ- 3.50 प्रति वर्गफीट प्रतिदिन
    • सामान्य पंडाल- 2.00 प्रति वर्ग फिट प्रतिदिन
    • जलेबी कचौड़ी- 78 रुपये प्रति प्लेट
    • भेज थाली- 143 रुपये प्रति प्लेट
    • मांसाहारी प्लेट- 230 रुपये प्रति प्लेट
    • सामान्य भोजन थाली- 100 रुपये
    • लिट्टी- 10 रुपये पीस
    • समोसा- 10 रुपये पीस
    • रसगुल्ला- 15 रुपये पीस
    • सत्तू- 180 रुपये किलो