Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: ड्यूटी जाने के दौरान बंधन बैंक के कर्मी की हत्या, अपाचे सवार ने ओवरटेक कर कनपटी में मारी गोली

    By rajeev kumarEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 12:20 PM (IST)

    सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपहर हाई स्कूल के समीप अमनौर-भेलदी स्टेट हाईवे 104 पर सोमवार की सुबह बाइक सवार एक बदमाश ने बंधन बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी ने उसके कनपटी में गोली मारी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय लोगों ने 102 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना के करीब 45 मिनट बाद पुलिस वहां पहुंची।

    Hero Image
    हत्या की घटना के बाद मृत युवक के दरवाजे पर लगी भीड़। जागरण

    संवाद सूत्र, अमनौर (सारण)। सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपहर हाई स्कूल के समीप अमनौर-भेलदी स्टेट हाईवे 104 पर सोमवार की सुबह बाइक सवार एक बदमाश ने बंधन बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी ने उसके कनपटी में गोली मारी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने 102 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना के करीब 45 मिनट बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृत युवक तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा गांव निवासी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह उर्फ ढेला सिंह के पुत्र कुणाल सिंह बताए जाते हैं, जो आरा जिला स्थित बंधन बैंक में काम करते थे।

    ड्यूटी जाने के दौरान हुई हत्या

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुणाल सिंह सुबह करीब 6:30 बजे अपने घर से आरा स्थित बंधन बैंक जाने के लिए बाइक से निकले हुए थे। वह अपहर हाई स्कूल के समीप जब पहुंचे तो पीछे से सफेद अपाचे बाइक पर सवार एक युवक ने ओवरटेक कर उनके बाइक के पास आकर कनपटी में गोली मार दी।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार युवक ने जब गोली मारी तो लोगों को लगा कि बाइक का टायर फट गया है। लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि बाइक सवार युवक खून से लथपथ सड़क पर छटपटा रहा है।गोली मारने वाला युवक वहां से भेलदी की ओर फरार हो गया।

    सूचना के 45 मिनट बाद पहुंची पुलिस

    मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस सहित 102 नंबर पर लगातार डायल किया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि नंबर डायल करने के 45 मिनट बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

    इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अचेत अवस्था में युवक को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    पांच साल पहले हुई थी शादी

    पुलिस अपहर के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। मृत युवक के घर के लोग भी इस घटना को लेकर हतप्रभ है। घटना का कारण किसी के समझ में नहीं आ रहा है। बंधन बैंक कर्मी की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी।