दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची बाघ एक्सप्रेस
छपरा-सिवान रेलखंड पर एकमा स्टेशन के पश्चिमी ढाला के समीप रविवार को ट्रैक टूटा होने के कारण बाघ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। ...और पढ़ें

सारण। छपरा-सिवान रेलखंड पर एकमा स्टेशन के पश्चिमी ढाला के समीप रविवार को ट्रैक टूटा होने के कारण बाघ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। कीमैन शिवनंदन एवं शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान लाइन जांच के क्रम में पाया गया कि 354/78 किमी पर रेलवे ट्रैक टूट गया है। इसकी सूचना विश्वनाथ चौहान को दी गई। सूचना पाकर विश्वनाथ चौहान ने पीडब्ल्यूआई को इससे अवगत कराया। इसके बाद टूटे रेलवे ट्रैक की मरम्मत की गई। इसी बीच बाघ एक्सप्रेस के गुजरने का समय हो चुका था। समय से पूर्व यदि ट्रैक की मरम्मत नहीं होती तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
रेलवे ट्रैक के टूटे होने तथा बाघ एक्सप्रेस के गुजरने से पूर्व मरम्मत कर दिए जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
ट्रेन लेट होने से परेशानी
संसू, एकमा : सीतामढ़ी से आनंद बिहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के काफी विलंब से चलने के कारण एकमा स्टेशन पर इंतजार कर रहे लोगों को काफी परेशानी हुई। राजनारायण (यात्रि ) ने बताया कि ट्रेन पकड़ने के लिए वे परिवार समेत सुबह नौ बजे स्टेशन पहुंचे लेकिन ट्रेन काफी लेट थी जिसके कारण परेशानी झेलनी पड़ी। बाद में स्टेशन मास्टर द्वारा ट्रेन के अनिश्चित समय तक विलंब से चलने की सूचना प्रसारित की गई। समय पर सूचना मिलने पर यात्रियों को सुविधा होती।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।