Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Body Building Championship: ताकत का ताज पटना के सिर, छपरा में बबलू बने मिस्टर बिहार

    By Amritesh KumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 22 Dec 2025 09:28 PM (IST)

    सारण के छपरा में बबलू मिस्टर बिहार बने। उन्होंने मिस्टर बिहार प्रतियोगिता में जीत हासिल कर ताकत का ताज अपने नाम किया। इस जीत से बबलू और उनके समर्थकों ...और पढ़ें

    Hero Image

    छपरा में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में शामिल प्रतिभागी।

    जागरण संवाददाता, छपरा। तालियों की गूंज, मंच पर चमकती मांसपेशियां और दर्शकों की धड़कनें-भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह को कुछ अलग ही नजारा पेश कर रहा था। पहली बार छपरा में आयोजित मिस्टर बिहार बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 में ताकत, अनुशासन और आत्मविश्वास का ऐसा संगम दिखा, जिसने खेल प्रेमियों को देर रात तक बांधे रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों ने मंच पर पसीना बहाकर यह साबित किया कि फिटनेस अब जुनून बन चुका है।

    एनबीबीएफए के बैनर तले सारण जिला इकाई द्वारा आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 38 जिलों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

    Bihar Body Building News 5

    बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी भाग लिया।

    चार श्रेणियों में आयोजित मुकाबलों में मिस्टर बिहार बॉडी बिल्डिंग चैंपियन 2025 का प्रतिष्ठित खिताब पटना के बबलू कुमार राय ने अपने नाम किया। उनके सटीक पोज, संतुलित बाडी स्ट्रक्चर और आत्मविश्वास ने निर्णायकों को प्रभावित किया।

    Bihar Body Building News 10

    प्रतियोगिता के दौरान पटना के बबलू कुमार को मिस्टर बिहार चुना गया।

    मांस फिजिक वर्ग में पटना के ही अंकुर राज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीता। वहीं, मास्टर्स चैंपियन का ताज लखीसराय के इंस्पेक्टर राहुल कुमार के सिर सजा, जिन्होंने उम्र को मात देते हुए फिटनेस का प्रेरक उदाहरण पेश किया। महिला बॉडी बिल्डिंग वर्ग में पटना की प्रतिभागी ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया।

    Bihar Body Building News 1

    प्रतियोगिता के दौरान एक महिला प्रतिभागी।

    एनबीबीएफए यामाहा के महासचिव विजय कुमार ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को नौ ग्रुप में बांटा गया था। प्रत्येक ग्रुप से चयनित गोल्ड मेडलिस्टों के बीच फाइनल मुकाबला कराया गया, जिसमें बबलू कुमार राय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मिस्टर बिहार का खिताब हासिल किया। इसके बाद मांस फिजिक, मास्टर्स और महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

    Bihar Body Building News 3

    पुरुष वर्ग में अपने सौष्ठव का प्रदर्शन करते प्रतिभागी।

    कार्यक्रम का शुभारंभ गोपालगंज के बरौली विधायक व बिहार विधानसभा के सचेतक मनजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।

    Bihar Body Building News 2

    प्रतियोगिता के दौरान महिला वर्ग की प्रतिभागी।

    इस अवसर पर भारतीय रेल सेवा के पदाधिकारी व दरियापुर बेला रेल फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक संकल्प नारायण सिंह, आयोजन सचिव यश कुमार सहित कई पदाधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

    Bihar Body Building News 6

    इसका संचालन संजय भारद्वाज ने किया। यह आयोजन छपरा को बिहार के फिटनेस मानचित्र पर नई पहचान दिलाने वाला साबित हुआ।

    Bihar Body Building News 7

    प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी दी गई।  

    Bihar Body Building News 8

    लखीसराय इंस्पेक्टर राहुल कुमार।

    Bihar Body Building News 4

    प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।

    Bihar Body Building News 9

    मिस्टर बिहार की ट्रॉफी जीतने वाले पटना के बबलू कुमार।