सारण में कर्ज वापस मांगने पर चाकू से किया हमला, युवक की हालत नाजुक, पटना रेफर
छपरा में कर्ज वापस मांगने पर सुरेश राय नामक एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हमला नारायणी चौक प्रोफेसर कॉलोनी में हुआ जहाँ कर्ज की वापसी को लेकर विवाद हुआ था। सुरेश राय को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

जागरण संवाददाता, छपरा(सारण)। नगर थाना क्षेत्र के नारायणी चौक प्रोफेसर कॉलोनी में शनिवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब कर्ज लौटाने की मांग पर एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया गया। चाकू से किए गए हमले में घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायल की पहचान दहियावां निचली सड़क निवासी सुरेश राय, पिता रामचंद्र राय, के रूप में हुई है। चाकू उनके पेट में इतनी गहराई से घोंपा गया कि आंतें बाहर आ गईं। आनन-फानन में स्वजनों और स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत पटना रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में मौजूद स्वजनों ने बताया कि सुरेश राय ने किसी को दो लाख रुपये कर्ज दिए थे। जब उन्होंने रुपये की वापसी की मांग की, तो आरोपित ने नारायणी चौक के समीप प्रोफेसर कॉलोनी में उन पर चाकू से हमला कर दिया। इससे युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। हमलावर नारायणी चौक प्रोफेसर कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। लोग दिनदहाड़े हुए इस हमले से सकते में हैं और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।