परिवार को बंधक बनाकर लूट लिए 1.20 लाख, पुलिस गश्ती पर उठ रहे सवाल
सारण के मांझी थाना क्षेत्र के रणपट्टी गांव में हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर चार सदस्यों को बंधक बना लिया और 1.20 लाख की संपत्ति लूट ली। विरोध करने पर गृहस्वामी को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। बदमाश खिड़की से घर में घुसे और परिजनों को बंधक बनाकर नकदी और गहने लूट ले गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

संवाद सूत्र, दाउदपुर (सारण)। सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के रणपट्टी गांव में गुरुवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर घर के चार सदस्यों को बंधक बना लिया और नकदी व गहनों समेत 1.20 लाख की संपत्ति लूट ली। विरोध करने पर गृहस्वामी को चाकू मारकर घायल कर दिया गया।
खिड़की से घुसे, चार लोगों को बंधक बनाया
मिली जानकारी के अनुसार, रणपट्टी निवासी चंद्रिका महतो के घर में गुरुवार की रात चार की संख्या में बदमाश दाखिल हुए। अपराधी खिड़की के सहारे छत पर चढ़े और फिर सीढ़ी से घर के अंदर पहुंचे।
उस समय कमरे में सो रहे चार लोगों को चाकू व हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने परिजनों के साथ मारपीट भी की।
नकदी और गहनों पर किया हाथ साफ
पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाशों ने अलमारी और ट्रंक की तलाशी लेकर करीब 15 से 20 हजार रुपये नकद व तीनों बेटियों के गहने लूट लिए। गहनों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस तरह बदमाशों ने कुल 1.20 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
गृहस्वामी पर चाकू से हमला
इसी बीच बाहर सो रहे गृहस्वामी चंद्रिका महतो की नींद शोरगुल से टूट गई। वे घर में घुसे बदमाशों को पकड़ने का प्रयास करने लगे। तभी एक बदमाश ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मांझी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
गांव में दहशत, पुलिस गश्ती पर उठे सवाल
वारदात के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई, लेकिन तब तक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग चुके थे। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि मांझी थाना पुलिस रात में गश्ती नहीं करती, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
जांच में जुटी मांझी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से पूछताछ की। पदाधिकारियों ने कहा कि बदमाशों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।