Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद किए गए अगस्त क्रांति के अमर शहीद

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Aug 2017 03:04 AM (IST)

    सारण। अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर प्रखंड वासियों ने भारत माता को गुलामी की जंजीर से मुक्त

    याद किए गए अगस्त क्रांति के अमर शहीद

    सारण। अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर प्रखंड वासियों ने भारत माता को गुलामी की जंजीर से मुक्त कराने के लिए जान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। प्रखंड के समाजसेवियों,प्रबुद्धजनों, राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। गड़खा बाजार स्थित शहीद इंद्रदेव चौधरी के स्मारक, वेद नारायण उच्च विद्यालय के परिसर में शहीद गंगोत्री ¨सह एवं मिर्जापुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी फिरंगी ¨सह के स्मारक पर गड़खा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी के नेतृत्व में लोगों ने फूल माला अर्पित किया।इस मौके पर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर प्रसाद, पश्चिम मंडलाध्यक्ष संजय ¨सह, प्रो. विश्चमोहन मंटू, राजेश ¨सह, श्रीनिवास ¨सह, इंद्र राय, संजय साह, प्रो. हरेंद्र कुमार ¨सह, डा. सत्यप्रकाश एवं अर¨वद कुमार आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारे एकमा संसू के अनुसार नगर पंचायत एकमा में अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कैंडिल मार्च एकमा के यमुना ¨सह महाविद्यालय के परिसर से निकला गया। जिसमें शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकमा चट्टी होते हुए मुख्य बाजार में अमर शहीद अमर रहे का नारा लगाते हुए सेंट्रल बैंक होते अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे। भाजपा नेता कामेश्वर कुमार ¨सह मुन्ना ने शहीदों की कुर्बानी का जिक्र करते हुए कहा कि आज हमलोग जिस प्रकार आज चैन एवं सुख से जी रहे है वह हमारे शहीद जवानों की देन है। इस मौके पर दिलीप कुमार, बंटी ओझा, अभिनाश कुमार, राजू कुमार, सुदामा तिवारी आदि मौजूद थे ।