Siwan News: भंटापोखर में पुलिस के साथ मुठभेड़, बदमाश लक्की तिवारी के दोनों पैर में लगी गोली!
सिवान के भंटापोखर में एसआईटी और जिला पुलिस की मुठभेड़ में लक्की तिवारी नामक एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहाँ से उसे पटना रेफर कर दिया गया। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें लक्की तिवारी ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।

जागरण संवाददाता, सिवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर में शनिवार की दोपहर एसआइटी व जिला पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में एक बदमाश के दोनों पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आई, जहां डाक्टर ने स्थिति गंभीर को देखकर पटना रेफर कर दिया।
घायल बदमाश की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के पंडितपुर निवासी लक्की तिवारी के रूप में हुई है। इस दौरान सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ हो गई। वहीं सदर अस्पताल में मुफस्सिल, नगर थाना की पुलिस सहित एसआइटी टीम पहुंचकर बदमाश से पूछताछ की।
इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना की मिली थी कि कुछ बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर पर जुटे हुए है। सूचना पर एसआइटी व स्थानीय थाना की पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सभी बदमाश भागने लगे। इस दौरान लक्की तिवारी ने फायरिंग कर दी।
जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई। जिसमें एक-एक गोली अभियुक्त के दोनों पैर में में लगी। उक्त अभियुक्त घायल अवस्था में गिर पड़ा।
तभी पुलिस बल की सहायता से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया है। वहीं इस मामले में घायल बदमाश ने बयान देते हुए कहा कि वह अपनी मां के लिए फल लेने बाजार आया था। तभी पुलिस ने जबरन उठकर गोली मार दी। जिसे वह घायल हो गया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।