सारण के नयागांव में युवती की गला दबाकर हत्या, घर की छत पर मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय रानी कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर की छत पर मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में गला दबाकर हत्या का मामला लग रहा है।

जागरण संवाददाता,छपरा(सारण)। सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र से बुधवार की देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 20 वर्षीय युवती रानी कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका त्रिपुरारी साह उर्फ पाजी साह की पुत्री बताई जाती है। युवती का शव उसके घर की छत पर बने कमरे से बरामद किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजन बदहवास हैं और कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका के गले पर काले निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है।
फिलहाल हत्या किन परिस्थितियों में हुई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं, यह पुलिस जांच का विषय है। देर रात हुई इस वारदात ने क्षेत्र में दहशत और आशंका का माहौल बना दिया है। नयागांव पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला गला दबाकर हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने कहा कि अभी किसी का बयान दर्ज नहीं हो सका है, लेकिन सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है।
पुलिस ने आसपास के लोगों और स्वजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी तरह पुष्टि हो सकेगी। हालांकि शुरुआती साक्ष्य हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। इस घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं,आखिर रानी की हत्या किसने और क्यों की? क्या इसमें कोई पारिवारिक विवाद है या बाहरी साजिश? फिलहाल इन सवालों के जवाब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।