सूरत में काम कर रहे सारण के युवक की मौत, पत्नी की हालत बिगड़ी, गांव में कोहराम
मकेर थाना क्षेत्र के गंज मसूरीया गांव निवासी 32 वर्षीय विजेंद्र कुमार यादव की गुजरात के सूरत में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना 27 अगस्त की बताई जा रही है। विजेंद्र सूरत की एएमएनएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फिटर का काम करते थे। पति की मौत का सदमा सहन न कर पाने से उनकी पत्नी की तबीयत भी बिगड़ गई।

संवाद सहयोगी, मकेर (सारण)। मकेर थाना क्षेत्र के गंज मसूरीया गांव निवासी 32 वर्षीय विजेंद्र कुमार यादव की गुजरात के सूरत में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना 27 अगस्त की बताई जा रही है। विजेंद्र सूरत की एएमएनएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फिटर का काम करते थे।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रतिदिन की तरह वे काम पर गए थे। काम के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथ काम कर रहे मजदूर उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में बड़े थे।
घर में पत्नी दुर्गावती देवी, मां गिरजा देवी, दो पुत्र आदर्श और निशांत समेत पूरा परिवार शोक में डूब गया। पति की मौत का सदमा सहन न कर पाने से उनकी पत्नी की तबीयत भी बिगड़ गई, जिनका इलाज घर पर ही चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजनारायण राय, नागेंद्र राय, गनौर राय, गौतम राय, शैलेन्द्र राय समेत कई गणमान्य लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। शव को गांव लाने के लिए सांसद कंट्रोल रूम से संपर्क किया गया। इसके बाद राज्य सरकार के आईटी मंत्री मंटू सिंह के पहल पर शव सूरत से गांव लाने की व्यवस्था की गई। विजेंद्र कुमार की असामयिक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और सरकार से उचित सहयोग की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।