Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरत में काम कर रहे सारण के युवक की मौत, पत्नी की हालत बिगड़ी, गांव में कोहराम

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 05:56 PM (IST)

    मकेर थाना क्षेत्र के गंज मसूरीया गांव निवासी 32 वर्षीय विजेंद्र कुमार यादव की गुजरात के सूरत में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना 27 अगस्त की बताई जा रही है। विजेंद्र सूरत की एएमएनएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फिटर का काम करते थे। पति की मौत का सदमा सहन न कर पाने से उनकी पत्नी की तबीयत भी बिगड़ गई।

    Hero Image
    सूरत में काम कर रहे सारण के युवक की मौत, गांव में कोहराम

    संवाद सहयोगी, मकेर (सारण)। मकेर थाना क्षेत्र के गंज मसूरीया गांव निवासी 32 वर्षीय विजेंद्र कुमार यादव की गुजरात के सूरत में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना 27 अगस्त की बताई जा रही है। विजेंद्र सूरत की एएमएनएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फिटर का काम करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रतिदिन की तरह वे काम पर गए थे। काम के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथ काम कर रहे मजदूर उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में बड़े थे।

    घर में पत्नी दुर्गावती देवी, मां गिरजा देवी, दो पुत्र आदर्श और निशांत समेत पूरा परिवार शोक में डूब गया। पति की मौत का सदमा सहन न कर पाने से उनकी पत्नी की तबीयत भी बिगड़ गई, जिनका इलाज घर पर ही चल रहा है।

    घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजनारायण राय, नागेंद्र राय, गनौर राय, गौतम राय, शैलेन्द्र राय समेत कई गणमान्य लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। शव को गांव लाने के लिए सांसद कंट्रोल रूम से संपर्क किया गया। इसके बाद राज्य सरकार के आईटी मंत्री मंटू सिंह के पहल पर शव सूरत से गांव लाने की व्यवस्था की गई। विजेंद्र कुमार की असामयिक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और सरकार से उचित सहयोग की मांग की है।